प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंसिंग के आह्वान को जीवन में करें धारण: विधायक मोहनलाल बड़ौली
June 20, 2020
सोनीपत के उपायुक्त श्यामलाल पूनिया 23 जून को सांय छह बजे फेसबुक पर रहेंगे लाईव
June 20, 2020
Show all

सोनीपत में कोरोना के खिलाफ जंग में सूचना व सहायता के लिए 1950 टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क : श्यामलाल पूनिया

स्वास्थ्य सेवाओं, खाने संबंधी मामलों, श्रमिक मामलों के बाद अब कोरोना संपर्क ढूंढने में प्रशासन को मिल रहा है सहयोग

पुलिस सहायता, सफाई, स्ट्रीट लाईट, सीवर व पानी से संबंधित शिकायतों के लिए भी करें संपर्क

सोनीपत, 20 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कोरोना कोविड-19 की आपदा के दौरान मदद के लिए जारी किया गया 1950 टोल फ्री हैल्पलाईन नंबर जिला प्रशासन का मजबूत सहयोगी साबित हो रहा है। आपदा की शुरूआत से अब तक इस 1950 टोल फ्री नंबर के जरिए जिला प्रशासन आमजन की सभी समस्याओं का समाधान कर रहा है। इस टोल फ्री नंबर पर अब तक 25 हजार से अधिक लोग अपनी समस्याओं के लिए कॉल कर चुके हैं। ऐसे में आम जनता से अपील है कि अपनी समस्या व शिकायतों के लिए टोल फ्री 1950 पर अवश्य संपर्क करें।
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि जब कोरोना की महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू किए तो प्रशासन ने आम जनता से जुड़ाव के लिए 1950 टोल फ्री नंबर की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति स्वयं, अपने परिवार अथवा पड़ोसी के बारे में कोरोना अथवा उसके लक्षणों से संबंधित सूचना दे सकता हैं। इसके जरिए वह यह सूचना भी दे सकता हैं कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए जो कोरोना पाजीटिव हो या हो सकता हो। उन्होंने कहा कि हैल्पलाईन पर बैठे कर्मचारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि 1950 नंबर पर कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से यह पूछना है कि क्या वह कंटेनमेंट जोन में है? घर में कितने व्यस्क और बच्चे हैं? घर में हैल्थ सर्वे हुआ है या नहीं? क्या आपके क्षेत्र में निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है या नहीं।
उपायुक्त ने बताया कि 1950 टोलफ्री नंबर पर खाने संबंधित सूचना भी काफी संख्या में मिली। इनमें पका हुए खाने व सूखे राशन वितरण से संबंधित जानकारियां लोगों ने मांगी और जरूरत बताई। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को भी इसी टोल फ्री नंबर के माध्यम से समाधान किया गया। कानून एवं व्यवस्था, बाजार एवं दुकानों से संबंधित समस्याएं और सीवर व पानी से संबंधित समस्याएं भी यहां काफी संख्या में मिली और उनका समाधान भी किया गया। उन्होंने बताया कि अब पुलिस सहायता, सफाई, स्ट्रीट लाईट, सीवर व पानी से संबंधित शिकायतें भी 1950 टोल फ्री पर दी जा सकती हैं।
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि तीन जून से 1950 टोल फ्री हैल्पलाईन में कोरोना पाजीटिव मिले मरीजों की कांटेक्ट ट्रैसिंग भी शुरू की गई। इनमें जितने भी कोरोना पाजीटिव लोग मिलते हैं उनके बारे में सूचना कंट्रोल रूप में बैठे कर्मचारियों को दे दी जाती है। यह कर्मचारी यह पता करते हैं कि कितने लोग संबंधित कोरोना पाजीटिव से सीधे संपर्क में आए और आगे कितने लोगों तक संपर्क की चेन गई। पहले यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से किया जा रहा था।

Translate »