सोनीपत, 20 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- कोविड-19 की इस आपदा के दौर में जिला के लोगों से सीधा संवाद करने के लिए उपायुक्त श्यामलाल पूनिया 23 जून मंगलवार को सांय छह बजे जिला प्रसाशन सोनीपत के आधिकारिक फेसबुक पेज डिप्टी कमिश्नर सोनीपत पर लाईव रहेंगे। इस लाईव सैशन में उपायुक्त जिला के लोगों को कोविड-19 के विषय में जानकारियां सांझा करेंगे। जिला के सभी लोगों से अपील है कि वह 23 जून को सांय छह बजे अपनी फेसबुक के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर सोनीपत के पेज से सीधे जुड़ सकते हैं।