मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों पर प्रशासन नरमी बरते : अनिल गुप्ता
सोनीपत 22 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिला उद्योग व्यापार मंडल ने व्हाट्सएप के माध्यम से उपायुक्त महोदय व पुलिस अधीक्षक तथा एसडीएम साहब को ज्ञापन भेजकर दुकानदारों के बेवजह नाजायज चालान न करने की मांग की।
उद्योग व्यापार मंडल की मांग पर एसडीएम आशुतोष राजन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति या दुकानदार का बेवजह नाजायज चालान नहीं काटा जाएगा ।
मांग पत्र में उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि पुलिस वाले मास्क के नाम पर चालान काट कर कुछ ज्यादा ही सख्ती कर रहे हैं कोई दुकानदार अकेला दुकान में बैठा है थोड़ी देर के लिए मास्क हटा दिया तो चालान कर देते हैं पानी पीने या चाय पीने के लिए मास्क हटाया जाता है तो चालान कर देते है और तो और कार के अंदर एक व्यक्ति कार चला कर जा रहा है अगर उसने भी मास्क नहीं लगा रखा तो भी चालान कर देते हैं व्यापारियों को व जनता को यह समझ नहीं आ पा रहा कि मास्क सुरक्षा के लिए लगाना अनिवार्य है या चालान से बचने के लिए अनिवार्य है।
विमल किशोर तथा अनिल गुप्ता ने प्रशासन से मांग की कि मास्क का चालान तभी काटा जाए जब एक से अधिक लोग खड़े हो बात कर रहे और मास्क ना लगा रखा हो।
उन्होने कहा कि यह भी ध्यान में रखा जाए कि लगातार मास्क लगाने से सांस की तकलीफ के अलावा अन्य बीमारियां होने का भी अंदेशा बना रहता है
उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विमल किशोर व महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि पहले से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों पर व जनता पर मास्क का चालान करने में थोड़ी नरमी बरती जाए।
दूसरी तरफ एसडीएम आशुतोष राजन के आश्वासन के बाद तथा जिला उद्योग व्यापार मंडल के आग्रह पर गीता भवन गुरुद्वारा मार्केट एसोसिएशन द्वारा बेवजह मास्क का चालान काटने के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।
गीता भवन गुरुद्वारा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सतीश सरदाना ने कहा कि यदि भविष्य में किसी भी दुकानदार का नाजायज बेवजह चालान किया गया तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।