सोनीपत में मोबाईल हैल्थ टीमों ने 380 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की
June 23, 2020
सोनीपत में उपायुक्त ने की कोरोना से लड़ाई में आम जनता से सहयोग की अपील। चैनल88
June 24, 2020
Show all

सोनीपत में मिले कोरोना वायरस के 66 नये पोजिटिव केस;मरीजों का आंकड़ा हुआ 1022

नये कोरोना संक्रमितों में 18 महिला मरीज भी सम्मिलित;बड़ी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य मिले कोरोना संक्रमित

सोनीपत, 23 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि मंगलवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 66 नये पोजिटिव केस मिले हैं। इनके जुड़ाव से अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव ममालों का कुल आंकड़ा 1022 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामलों में 18 महिला मरीज भी शामिल हैं। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पोजिटिव मामले मिले हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल गन्नौर के गांव बड़ी में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें माता-पिता सहित उनके दो पुत्र शामिल हैं, जिनकी पहचान बड़ी निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति व उनकी 38 वर्षीय धर्मपत्नी तथा उनके दो पुत्र (15 व 16 वर्ष आयु) के रूप में हुई है। खांडा गांव में भी दंपत्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है, जिसमें पति की आयु 30 वर्ष है तथा उनकी धर्मपत्नी 25 वर्ष की है।
उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में मिले कोरोना पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव चौहान जोशी में 24 वर्षीय युवक, 20वां मील में 47 वर्षीय महिला, अहमदपुर में दो वर्षीय नन्ही बालिका, चटिया में 50 वर्षीय व्यक्ति, जठेडी में 37 वर्षीय महिला व 44 वर्षीय महिला, कुंडली में 58 वर्षीय युवक व एक अन्य युवक तथा खेवडा में 50 वर्षीय व्यक्ति और बहालगढ में भी एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिला है।
शहरी क्षेत्र में मिले कोरोना पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि गन्नौर खंड के शहरी क्षेत्र अशोक नगर में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए है, जिनमें 66 वर्षीय वृद्घ तथा उनकी 60 वर्षीय धर्मपत्नी और 45 वर्षीय पुत्र शामिल है। अशोक नगर में ही 65 वर्षीय वृद्घ महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। सोनीपत के राजेन्द्र नगर में भी एक ही परिवार के चार व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए है इनमें 60 वर्षीय वृद्घ व उनकी 60 वर्षीय धर्मपत्नी और इनका 28 वर्षीय पुत्र तथा 22 वर्षीय पुत्रवधू शामिल है।
शहरी क्षेत्र के तहत कोट मोहल्ला में 12 वर्षीय लडक़ी, मोहल्ला कलां में 22 वर्षीय युवती, रेलवे कालोनी में 38 वर्षीय युवक, सेक्टर 56 में 24 वर्षीय महिला, नंदवानी नगर में 35 वर्षीय युवक, शांति विहार में 42 वर्षीय युवक, आवासीय सोसायटी टस्कान हाईटस में 48 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 15 में 58 वर्षीय महिला, सेक्टर 12 में 53 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवक (मां-बेटा) तथा 45 वर्षीय व्यक्ति, जनता कालोनी में 18 वर्षीय नव युवति और दिल्ली कैम्प में 35 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव पाए गए है।
अन्य क्षेत्रों में मिले 29 नये कोरोना संक्रमित मरीज:
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेेत्रों में मिले उक्त मरीजों के अलावा 29 अन्य नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, समाचार लिखे जाने तक जिनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। अन्य क्षेत्रों में मिले इन 29 कोरोना पोजिटिव मरीजों में 42 वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले है। इनके साथ ही 58 वर्षीय बुजुर्ग, 22 वर्षीय युवक, 39 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, 62 वर्षीय वृद्घ, 25 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 39 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय बुजुर्ग तथा 50 वर्षीय व्यक्ति और एक अन्य युवक कोरोना पोजिटिव मिले है। अन्य क्षेत्र में भी एक ही परिवार के चार व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए है। इस परिवार में 70 वर्षीय वृद्घ महिला सहित तीन वर्षीय नन्ही बालिका व सात वर्षीय बालक और 30 वर्षीय महिला शामिल है।

Translate »