सोनीपत में उपायुक्त ने की कोरोना से लड़ाई में आम जनता से सहयोग की अपील। चैनल88
June 24, 2020
THREE MICRO CONTAINMENT ZONES DECLARED IN DISTRICT LUDHIANA
June 24, 2020
Show all

कोरोना महामारी के इलाज में मनमाने दामो की वसूली नहीं कर सकेंगे प्राइवेट अस्पताल : अनिल विज (गृह व स्वास्थ्य मंत्री) हरियाणा सरकार।

  • हरियाणा सरकार द्वारा प्राइवेट हस्पतालों के रेट हुए तय

अम्बाला 23 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- अस्पताल से घर लौटे हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दोबारा फॉर्म में आ गए हैं। यहाँ अपने निवास पर एक बयान देते हुए उन्हों ने कहा है कि निजी अस्पताल अब कोरोना के इलाज के लिए मनमर्जी के पैसे नहीं वसूल पाएंगे। इसके लिए सरकार ने रेट तय कर दिए हैं।
विज ने कहा कि वैसे तो सरकारी अस्पतालों में सभी का इलाज हो रहा है लेकिन यदि कोई प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना चाहता है तो करवा सकता है। इस के लिये सरकार ने रेट तय कर दिए है ताकि प्राइवेट अस्पताल मरीजो से मनमानी फीस वसूली न कर सके।
विज ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छी भूमिका निभा रहा है। एम बी बी एस के 1100 फाइनल वर्ष के विद्यार्थी इस सेवा कार्य मे लगे हुए है। इसके साथ-साथ नर्सिंग की 1200 छात्राओं को भी कोविड 19 के चलते ड्यूटी दी गई हैं। प्रदेश भर में 600 नए डॉक्टर भर्ती किए गए हैं। जिन में से 350 ने ड्यूटी ज्वाईन कर ली है।

Translate »