सोनीपत बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 140 मरीजों का उपचार : श्याम लाल पूनिया
June 24, 2020
राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया रोडी मिक्सर प्लांट का लोकार्पण;नाथूपुर गांव में किया गया रोडी मिक्सर प्लांट स्थापित
June 25, 2020
Show all

सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत प्राथमिकता के साथ पात्रों को दें बैंक ऋण: उपायुक्त

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने ली बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षात्मक कमेटी की बैठक

फाईनेंशियल लिट्रेसी कैंप का शेड्यूल 30 जून तक बनाकर प्रेषित करें

एटीएम में जीपीएस लगवाएं और लोकेशन सहित पूर्ण जानकारी करायें उपलब्ध

सोशल मीडिया पर अपनी जन्मतिथि व मोबाईल नंबर न करें साझा

सोनीपत, 24 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे फाईनेंशियल लिट्रेसी कैंप (एफएलसी) का शेड्यूल तैयार कर 30 जून तक उनके कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। साथ ही नियमित रूप से एफएलसी कैंपों का आयोजन करें, ताकि लोगों को बैंको व बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली सरकार की ऋण योजनाओं की जानकारी मिल सके।
उपायुक्त पूनिया बुधवार को लघु सचिवालय में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षात्मक कमेटी (डीएलआरसी) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने विशेष रूप से एफएलसी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी बैंक एफएलसी कैंप अनिवार्य रूप से लगवायें, जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। इस प्रकार लोगों को एक ही कैंप के माध्यम से सरकार की जनहितकारी योजनाओं, ऋण योजनाओं व बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जा सकेगी। कैंप के दौरान लोगों के आवेदन पत्र भी भरवायें ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उपायुक्त ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ ऋण प्रदान करें। लोगों के बार-बार बैंकों के चक्कर न काटने पड़ें। बैंकों का अधिकाधिक लाभ आम जनमानस को मिलना चाहिए। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की, जिसमें बैंक उम्मीदों पर खरे उतरते दिखाई नहीं दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाते खोले जाएं। उन्होंने क्रेडिट कार्ड योजना आदि के विषय में भी विस्तार से समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को लेकर समीक्षा करते हुए उपायुक्त पूनिया ने बैंकर्स का आह्वान किया कि वे एसएचजी को ऋण प्रदान करने में सहयोगी रवैया अपनाएं। एसएचजी में महिलाएं शामिल होती है जो एक समूह बनाकर स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ती हैं। साथ ही उन्होंने बैंकर्स का आह्वान किया कि वे एसएचजी से मास्क बनवाकर उनका उपयोग करें। इससे एसएचजी की भी मदद हो जाएगी। उन्होंने पशुधन व मछली पालन, गोदाम व फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के लिए भी ऋण प्रदान करने के लिए बैंकों का विशेष रूप से आह्वान किया।
उपायुक्त ने बैंकों की बैठकों में शामिल न होने वाले बैंक अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के चलते बैंकों के बाहर आम जनमानस की भीड़ एकत्रित न होने दें। सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना का विशेष ध्यान रखा जाए। लोगों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये जायें। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि वे इसके लिए योजना तैयार करें। साथ ही उन्होंने पीएनबी आरएसईटीआई की भी समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त पूनिया ने बैंकों के एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एटीएम की सूचना उनकी लोकेशन व अन्य सभी जरूरी जानकारी के साथ पुलिस विभाग को प्रेषित करें। सभी एटीएम में जीपीएस सिस्टम लगवाया जाए। सीसीटीवी कैमरा बैंकों के बाहर भी लगवायें तथा गार्ड की तैनाती की जाए। एटीएम को जमीन में मजबूती के साथ स्थापित करवाया जाए। साथ ही उन्होंने बैंकर्स व आम जनमानस का आह्वान किया कि वे फेसबुक आदि किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर अपनी जन्मतिथि तथा मोबाईल नंबर और निजी जानकारी साझा न करें। ऐसा करना हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
बैठक में अंडरट्रेनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, नगराधीश सुरेंद्र सिंह दून, एलडीएम तुलाराम, नाबार्ड के डीडीएम राजकिरण जौहरी, पीएनबी आरएसईटीआई के प्रभारी यशपाल कुमार, नपा सचिव रमेशलाल बतरा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे।

Translate »