मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को मिले आर्थिक पैकेज : अनिल गुप्ता
सोनीपत 24 जून 2020, चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) सप्ताह में 6 दिन सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक दुकानें व शौरूम खोलने की मांग को लेकर दर्जनों व्यापारियों ने उद्योग व्यापार मंडल तथा सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता के नेतृत्व में उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार विकास कुमार को पुनः ज्ञापन सौंपा इससे पहले उद्योग व्यापार मंडल तथा सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन ने 16 जून को भी ज्ञापन सौंपा था। तब एसडीएम आशुतोष राजन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था ।और आज तहसीलदार ने भी जल्द कार्यवाही का आस्वाशन।
जिला व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाजारों में भीड़ कम करने तथा व्यापारियों को आर्थिक संकट व बेरोजगारी से बचाने के लिए सप्ताह में 6 दिन सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ।उन्होंने कहा सप्ताह में 3 दिन दुकानें खोलने के कारण व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिसके कारण दुकानों का भारी-भरकम किराया तथा कर्मचारियों की तनख्वाह देना भी मुश्किल हो रहा है।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा यदि प्रशासन व्यापारियों को सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने की अनुमति देने में असमर्थ है तो दुकानदारों और व्यापारियों को आर्थिक पैकेज दिया जाए यदि प्रसाशन ने ऐसा नही किया तो दुकानदार बर्बाद हो जाएंगे।
इस मौके पर एटलस रोड के प्रधान जय सैनी उद्योग व्यापार मंडल गोहाना रोड के प्रधान आशीष जैन कच्चे क्वार्टर के उप प्रधान नरेश छाबड़ा गीता भवन गुरुद्वारा मार्केट के प्रधान सतीश सरदाना सुभाष चौक के सचिव धीरज सपना गुरुद्वारा रोड मार्केट एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार गौरव बत्रा, अश्वनी, नवराज, गौरव सैनी, सौरव त्यागी, प्रवीण, मोनू, सुनील, संदीप राठी, मंजीत, जोगिंद्र सैनी, मोहित, जतिन, राजेश, राहुल, आदि व्यापारी मौजूद रहे।