STUDENTS OF GOVT. POLYTECHNIC COLLEGES SHOULD AVAIL BENEFIT OF FEE WAIVER UNDER CHIEF MINISTER SCHOLARSHIP SCHEME: DEPUTY COMMISSIONER
June 25, 2020
सोनीपत (गन्नौर) एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
June 25, 2020
Show all

सोनीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उपायुक्त ने मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम का किया आगाज

उपायुक्त ने अपनी बेटी हिताश्री पूनिया की नेम प्लेट लगवाकर किया लोगों को प्रेरित

उपायुक्त ने बेटी के हाथों अपने आवास पर करवाया पौधारोपण

0-1 वर्ष आयुवर्ग की 10092 बेटियों के घरों में किया जाएगा पौधारोपण

बेटियों के साथ पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया

शास्त्री कालोनी में चार बेटियों के नाम की नंबर प्लेट लगवाते हुए करवाया पौधारोपण

सोनीपत, 25 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- बेटियों के साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने गुरूवार को सोनीपत में मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम की अनूठी शुरुआत की है। मुहिम के तहत उन्होंने अपने आवास पर अपनी बेटी हिताश्री पूनिया के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान की है। साथ ही उन्होंने अपनी बिटिया के हाथों ही पौधारोपण भी करवाया।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के संयोजन में मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम का आगाज किया गया है। बेटियों को समर्पित इस मुहिम के तहत लोगों को अपनी बेटी के नाम पर घर के बाहर नेम प्लेट लगवानी है। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने लोगों को इसके लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मुहिम की शुरुआत स्वयं से की है। उन्होंने अपने आवास पर अपनी पुत्री के नाम की नेम प्लेट लगवाई है।
उपायुक्त पूनिया ने कहा मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान के अंतर्गत लोगों को बेटियों के संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 0-1 वर्ष आयु वर्ग की बेटियों के घरों में बेटी के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए पौधारोपण किया जाएगा। इस आयुवर्ग की बेटियों की पहचान की गई है। सोनीपत जिला में 10 हजार 92 बेटियां इस आयु वर्ग के अंतर्गत चिन्हित की गई हैं, जिनके घरों में पौधारोपण करवाया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी चिन्हित किया गया है, जिनके यहां बेटी के जन्म पर पौधारोपण व नेम प्लेट लगवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ने 5110 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया है।
उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक संतुलन के लिए बेटियों का संरक्षण अनिवार्य है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण जरूरी है। बेटियों के साथ पर्यावरण को भी संरक्षण देने के लिए यह प्रयास किया गया है, जिसमें जन सहयोग अपेक्षित है। लोगों को अपनी संकीर्ण मानसिकता को त्यागना होगा। बेटियों ने हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है। इसलिए लडक़ा-लडक़ी के भेद को खत्म करते हुए बेटियों को भी आगे बढऩे के समान अवसर प्रदान करने होंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) देव्यंशी दूबे, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी, जिला वन अधिकारी राजेश वत्स, एमएनएसएस राई के क्वार्टर मास्टर रणदीप फोगाट तथा एसके अत्री मौजूद थे।
पांच बेटियों की नेम प्लेट लगाकर की शुुरुआत:
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पांच बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने शास्त्री कालोनी में चार बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगवाई। इनमें शीतल व अरूण की बेटी परिशा, दीपिका व आशीष की पुत्री भविषा तथा प्रियंका व राहुल की बेटी भव्या और नीरज व विनोद की बेटी विवांशी शामिल है। इन सभी बेटियों की आयु 0-1 वर्ष के मध्य है। साथ ही इनके घरों में एक-एक पौधा भी लगवाया गया। इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त ने अपनी बेटी (हिताश्री पूनिया पुत्री श्याम लाल पूनिया-सुमन) के नाम की नेम प्लेट लगवाकर किया है।
15202 पौधे किये जाएंगे वितरीत:
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग को 15202 पौधे वितरीत किये जायेंगे। इसके तहत सोनीपत शहरी क्षेत्र में 1345 पौधे, सोनीपत ग्रामीण-1 में 1245, सोनीपत ग्रामीण-2 में 1351, गन्नौर में 2500, राई में 2885, खरखौदा में 1813, गोहाना में 1924 तथा मुंडलाना में 1310 और कथूरा में 829 पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे। एक सप्ताह के अंदर ही 0-1 वर्ष आयुवर्ग की 10 हजार 92 बेटियों के घरों में पौधारोपण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा।

Translate »