सोनीपत में विभिन्न स्कीमों के तहत खाद्यानों का वितरण कार्य तेज
June 25, 2020
राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ली बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक
June 26, 2020
Show all

सोनीपत (राई) हल्के के गांवों में स्वीकृत विकास कार्यों को करवायेंगे पूरा: विधायक मोहनलाल बड़ौली

आंतिल चौबीसी समाज सेवा समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन

ग्रामीणों ने विधायक से की विकास कार्यों की समीक्षा करवाने की मांग

राई (सोनीपत), 25 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- आंतिल चौबीसी समाज सेवा समिति के बैनर तले विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्तियों ने राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली को ज्ञापन सौंपते हुए उनके गांवों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करने की मांग की है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। गांवों में स्वीकृत विकास कार्य पूरे करवाये जायेंगे। भविष्य में भी ग्रामीणों की सभी मांगें पूरी की जाएंगी।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने समिति से ज्ञापन लेने के उपरांत ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ रही है। किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। जनसेवा व जनहित ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। हर क्षेत्र में विकास को नये आयाम दिए गए हैं। अंत्योदय की भावना से सरकार आगे बढ़ रही है। आखिरी पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लक्ष्य को लेकर सरकार कार्यरत है।
विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनका कोई भी काम अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा। पहले स्वीकृत विकास कार्य संपन्न करवाये जायेंगे। इसके बाद नये कार्यों को भी गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में कोई भी कार्य शेष नहीं रहने दिया जाएगा। राई विधानसभा को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की नंबर-1 विधानसभा बनाने के लिए वे प्रयासरत हैं। भाजपा ने राई के विकास को नई दिशा प्रदान की है। इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है।
विधायक बड़ौली ने कहा कि राई हलके की भविष्य की योजनाएं भी बेहतरीन हैं। राई का विकास गुरूग्राम से भी बढक़र किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को पगड़ी बांधकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर हवा सिंह प्रधान चौबीसी, समिति के उप-प्रधान रामकिशन फौजी, नरेंद्र कोच मुरथल, दिनेश चौहान, राजाराम नांगल खुर्द, हवा सिंह पहलवान दीपालपुर, रामफल बसौदी, विजेंद्र पहलवान और महेंद्र सिंह कटारिया आदि मौजूद थे।

Translate »