सोनीपत में आज मोबाईल हैल्थ टीमों ने 306 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की
June 26, 2020
सोनीपत में आज 35 नये कोरोना पोजिटिव केस मिले सोनीपत में
June 26, 2020

अग्निशमन यंत्रों के लिए लगी टंकियों में नहीं मिला पानी, कार्रवाई के निर्देश
लघु सचिवालय की सफाई व्यवस्था बेहतर करने व खिडक़ी दरवाजों की मरम्मत के दिए निर्देश
लघु सचिवालय में बगैर थर्मल स्कैनिंग के न करने दें किसी को भी प्रवेश

सोनीपत, 25 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में जाकर सफाई व्यवस्था देखी और सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाए।
करीब चार बजे उपायुक्त ने लघु सचिवालय के प्रथम तल से निरीक्षण शुरू किया। यहां उन्होंने सभी विभागों में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कहा। इसके बाद उपायुक्त लघु सचिवालय की छत पर पहुंचे। यहां उन्होंने छत पर रुके बरसाती पानी की निकासी और मिट्टी व घास साफ करने के निर्देश दिए। वहीं से उन्होंने सरल केंद्र की छत का निरीक्षण भी किया जिस पर पानी भरा हुआ था। उपायुक्त ने इस पानी की निकासी के आदेश दिए।
उपायुक्त ने यहां छत पर रखी सभी टंकियों को चैक किया। जांच के दौरान पाया गया कि कई टंकियों से ढक्कन गायब थे। उपायुक्त ने तुरंत इनकी सफाई करने व ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने जांच में पाया कि अग्निशमन यंत्रों के लिए लगाई गई टंकियों में पानी ही नहीं था। फायर की पाईपलाईनों को भी जंग लगा हुआ था। उपायुक्त ने यहां एक-एक कर सभी फायर सेफ्टी यंत्र चैक किए। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीटीएम को निर्देश दिए कि इस कार्य की निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी जनसुविधाएं (पेयजल, सफाई, सीवरेज) प्रदान करने वाले विभाग अपने-अपने कार्य को गंभीरता से करें। अगर लघु सचिवालय में इस तरह की दिक्कतें मिल सकती हैं तो बाकी कार्यालयों में तो इससे भी ज्यादा खराब स्थिति होगी।
इसके बाद उपायुक्त ने लघु सचिवालय की छत पर रखे वर्षा मापक यंत्र की भी मरम्मत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने छत के सभी दरवाजों के अलावा लघु सचिवालय के सभी शीशे, खिड़कियां व दरवाजे भी ठीक करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने यहां आपातकालीन सायरन भी चालू करवाकर देखा। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि लघु सचिवालय के गेट पर थर्मोस्कैनर व आक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें और आक्सीमीटर से जांच करें। किसी भी व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाईजर किए बगैर इंट्री न करवाई जाए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम आशुतोष राजन व सीटीएम सुरेंद्र दून, एसीयूटी सलोनी शर्मा भी मौजूद थे।

Translate »