सोनीपत के उपायुक्त ने किया लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण
June 26, 2020
सोनीपत के सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर आपरेटर आम पब्लिक के साथ बेहतर ढंग से पेश आएं : श्यामलाल पूनिया
June 26, 2020
Show all

सोनीपत में आज 35 नये कोरोना पोजिटिव केस मिले सोनीपत में

जिला में कोरोना पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 1096

कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामलों में 12 महिला मरीज शामिल

तारा नगर में 42 वर्षीय महिला व दिल्ली कैंप में 17 वर्षीय लडक़ी मिली कोरोना संक्रमित

सोनीपत, 25 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि गुरूवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 35 नये कोरोना पोजिटिव केस मिले हैं। इनके जुड़ाव से जिला में अब कोरोना पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 1096 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नये मरीजों में 12 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं। महिला मरीजों में सोनीपत के हनुमान नगर में 22 वर्षीय युवती, एक अन्य क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला, शहीद भगत सिंह स्कूल के निकट 32 वर्षीय महिला, दिल्ली कैंप में 17 वर्षीय लडक़ी, एक अन्य क्षेत्र में 19 वर्षीय महिला व 43 वर्षीय महिला तथा 54 वर्षीय बुजुर्ग महिला, तारा नगर में 42 वर्षीय महिला, नरेला रोड प्याऊ मनियारी पेपर मील में 33 वर्षीय महिला तथा 25 वर्षीय युवती और जमालपुरा में 22 वर्षीय युवती तथा 77 वर्षीय वयोवृद्ध महिला कोरोना संक्रमित मिली हैं।
उपायुक्त ने बताया कि पुरूष मरीज भी विभिन्न क्षेत्रों में मिले हैं। इनमें फिम राई में 35 वर्षीय युवक तथा 39 वर्षीय युवक, चौहान जोशी में 29 वर्षीय युवक, दिल्ली कैंप में 40 वर्षीय व्यक्ति, राजकीय विद्यालय सेहरी के पास 28 वर्षीय युवक, एक अन्य क्षेत्र में 54 वर्षीय बुजुर्ग व 38 वर्षीय युवक तथा 19 वर्षीय युवक और 12 वर्षीय लडक़ा कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सोनीपत की न्यू कालोनी में 84 वर्षीय व्योवृद्ध, बहालगढ में 40 वर्षीय व्यक्ति, खेवडा में 35 वर्षीय युवक, कुंडली में 27 वर्षीय युवक, चार मरला में 30 वर्षीय युवक, लिवासपुर में 22 वर्षीय युवक व 33 वर्षीय युवक, असावरपुर में 32 वर्षीय युवक, खांडा में 8 वर्षीय बालक तथा चौहान जोशी में 20 वर्षीय युवक और मिमारपुर में 65 वर्षीय वृद्ध कोरोना पोजिटिव पाए गए है।
उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत के अन्य क्षेत्रों मेंं भी कई नए कोरोना संक्रमित मिले है। उनमें 34 वर्षीय युवक, 29 वर्षीय युवक तथा 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग समाचार लिखे जाने तक की जा रही है।
दो कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दम तोड़ा –
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत जिला में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दम तोड़ दिया है। इनमें महलाना गांव की 76 वर्षीय रामेश्वरी (गृहिणी) को 23 जून को आईसोलेट किया गया था, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। दूसरी मृतक महिला का नाम अंगूरी देवी (गृहिणी) है जोकि सिक्का कालोनी की रहने वाली थी। उनकी आयु 58 वर्ष की थी। इनको भी 23 जून को आईसोलेट किया गया था। इन दोनों महिलाओं की मृत्यु के बाद सोनीपत जिला में कोरोना वायरस से हुई मृत्यु का आंकड़ा 15 हो गया है।

Translate »