पूर्व कॉंग्रेस अद्यक्ष से मिले इनेलो नेता अभय चौटाला;हो सकता है राजनीतिक धमाका
June 26, 2020
सोनीपत लघु सचिवालय के भूतल के कार्यालय गैलरी की तरफ से बंद : आशुतोष राजन
June 27, 2020
Show all

एनएचएआई-44 के रूके निर्माण कार्य की पुन: हो रही शुरुआत: विधायक मोहनलाल बड़ौली

पुरानी कंपनी पर बकाया था ठेकेदारों का पैसा, विधायक से लगाई थी गुहार

राई, 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 (एनएचएआई) के निर्माण को लेकर पुरानी कंपनी पर बकाये लेन देन को लेकर नई कंपनी के साथ बनवाई सहमति के लिए पुराने ठेकेदारों ने राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली का आभार जताते हुए खुले दिल से स्वागत किया है। इसके लिए ठेकेदारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमासपुर की सीमा में स्थित एक निजी रेस्तरां पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर विधायक बड़ौली ने कहा कि सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक इस मामले में विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।
स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ करवाया जा रहा है। पुरानी कंपनी ने यह कार्य दूसरी कंपनी को स्थानांतरित किया है। अब इस मार्ग का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र संपन्नक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुकरबा चौक से लेकर पानीपत तक इस मार्ग को 12 लेनमार्गी बनाया जा रहा है। इसमें करीब दो दर्जन ओवरब्रिज व अंडरब्रिज भी बनाये जायेंगेे। मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही सफर बेहद सुरक्षात्मक व सुविधाजनक भी होगा।
राई हलका विधायक ने कहा कि सांसद रमेश कौशिक के अथक प्रयासों से सोनीपत को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के चौड़ीकरण व पुर्ननिर्माण की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि सांसद कौशिक के ही विशेष प्रयासों से अब राजमार्ग का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो रहा है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। पुराने ठेकेदारों की समस्या के समाधान भी उनकी विशेष भूमिका रही है।
विधायक बड़ौली ने कहा कि पहले जिस कंपनी को इस मार्ग के निर्माण कार्य का ठेका दिया गया था, उस कंपनी के साथ कार्य कर रहे सहयोगी ठेकेदारों ने कंपनी पर करोड़ों रुपया बकाया होने की बात कही थी। पुराने ठेकेदार अपने बकाये की वापसी को लेकर उनसे मिले थे। विधायक ने कहा कि ठेकेदारों को पूर्ण आश्वासन दिया गया था कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा। अब नई कंपनी के साथ पुराने ठेकेदारों के बकाये पैसे के मामले में आपसी सहमति स्थापित करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को करीब 45 करोड़ रुपया दिलाया जाएगा, जिस पर ठेकेदार भी खुश हैं।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा पब्लिक इंटरप्राईजिज ब्यूरो के उपाध्यक्ष ललित बतरा ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक ने ठेकेदारों की समस्या की प्रमुखता से सुनवाई करते हुए बहुत जल्द समाधान भी करवाया है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण संबंधी आम जनमानस की मांग भी पूरी हो रही है। इससे लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल झरोंठी ने भी अपने संबोधन में विधायक का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ठेकेदार दलबीर दहिया, विकास नसीयर, पवन जैन, राजेश नमावत, दिनेश शर्मा, अनिल यादव, विजयपाल व नरेंद्र शर्मा आदि ने एक स्वर में कहा कि विधायक बड़ौली ने उनकी समस्या दूर कर दी है। उन्होंने कहा कि विधायक ने उनकी समस्या व मांग की गंभीरता से सुनवाई की और बहुत जल्द समाधान भी करवाया है। इसके लिए वे सदैव विधायक के ऋणी व आभारी रहेंगे।

Translate »