-कहा, नशा समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में बड़ा बाधक:अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के मौके पर
सोनीपत, 26 जून 2020, चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस पर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति को ही नहीं पूरे समाज व राष्ट्र को नुकसान पहुंचाता है, यह राष्ट्रीय निर्माण में बहुत बड़ा बाधक है। पुलिस प्रशासन ने नशा के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई हुई है, जिसके तहत लोगों को नशा न करने बारे जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि आज के आधुनिक दौर मेंं युवाओं का नशे की तरफ रुझान बढऩा गंभीर चिंता का विषय है। युवा जिसे हम देश की शक्ति मानते हैं और जिस पर देश का उज्ज्वल भविष्य टिका है, युवा का नशे की गर्दीश में फसना समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में बाधा उत्पन्न करता है। नशा करने वाले व्यक्तियों के अंदर अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते हंै। उपायुक्त ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि जिस प्रकार कोई शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है, उसी प्रकार नशा भी व्यक्ति को अपने आगोश में लेता चला जाता है, जिससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल काम है। दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी नशे का आदी व्यक्ति इससे बाहर आ सकता है। संकल्प से बड़ी से बड़ी बाधा को भी पार किया जा सकता है, तो नशा की बुरी लत से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि किसी भी युवा व व्यक्ति को नशा की आदत है तो आज से ही इस नशे को छोड़ देना है और खुशहाल जीवन और भविष्य के लिए एक कदम बढाना है, जिससे परिवार व समाज भी तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि न केवल स्वयं को नशे की आदत से बचाना है, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना है। उपायुक्त ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले व युवाओं को नशे की लत से जोडऩे वाले व्यक्तियों के बारे पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।