सोनीपत के उपायुक्त ने किया युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान
June 27, 2020
PUNJAB POLICE MARKS ANTI DRUGS DAY WITH FIRST-OF-ITS-KIND STATE-WIDE DRUG DESTRUCTION DRIVE
June 27, 2020
Show all

पत्रकारों को मिलेगा 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा संरक्षण – मनोहर लाल खट्टर (मुख्यमंत्री) हरियाणा

हरियाणा पत्रकार संघ ने संघ के अद्यक्ष के. बी. पंडित के नेतृत्व में सौंपा 8 सूत्री मांग पत्र।

चंडीगढ़ 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इंदु बंसल):- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पत्रकारों को आस्वाशन देते हुए कहा कि राज्य के सभी पत्रकारों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा संरक्षण देने सहित पत्रकारों की अन्य सभी मांगो पर हरियाणा सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सभी प्रकार की कठिनाइयों से भली भांति वाकिफ है और उन्हें राहत देना चाहती है। मुख्यमंत्री ने यह आस्वासन हरियाणा पत्रकार संघ के एक प्रतिनिधि मंडल से आज यहाँ बातचीत करते हुए कहा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा की महामारी को कवर करने वाले पत्रकारों को राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये का बीमा संरक्षण देने का फैसला लिया है इस बीमारी के कारण पत्रकार की मौत हो जाती है तो उस के परिवार को 10 लाख की सहायता मिलेगी। मख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि महामारी के कारण समाचार पत्रों में हुई छटनी के कारण कुछ पत्रकार बेरोजगार हुये है। राज्य सरकार उन को राहत देने पर भी विचार कर रही है। संघ ने इस मौके पर 8 सूत्री मांग पत्र भी सोपा । जिस में प्रेस मान्यता प्रदाय समिति का तुरन्त गठन करने,लघु समाचार पत्रों को राहत देने के लिये नई विज्ञापन नीति बनाने,पत्रकार पैंशन योजना का सरलीकरण करने,अल्पायु में यानी 35 से 45 वर्ष की आयु में मौत हो जाने पर दिवंगत पत्रकार के परिवार को पैंशन योजना में शामिल करने ओर पत्रकार पैंशन योजना को सरकारी अमलीजामा पहनाने के लिये राज्य सरकार के बजट में प्रावधान करने की मांग की गई। इस अवसर पर हरियाणा पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ करनाल के सांसद संजय भाटिया भी उपस्थित थे।

Translate »