शनिवार को बीपीएस मैडिकल कालेज खानपुर से 09 मरीजों को दी गई छुट्टी
सोनीपत, 27 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 816 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 689 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 118 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें से 05 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन के अंदर यहां भर्ती हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को यहां से 09 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत छुट्टी भी दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए 500 बैड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां 25 बैड आईसीयू में उपलब्ध हैं और इनमें से 20 कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। मैडिकल कालेज के 44 वैंटिलेटर में से 40 को कोरोना मरीजों की जरूरत के लिए रिजर्व किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 2289 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 21457 एन-95 मास्क, 224197 तीन लेयर मास्क, 114875 दस्ताने, 15922 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 66899 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 26 ए टाईप, 87 बी टाईप और 497 डी टाईप आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। 6122 लीटर सेनेटाईजर, 2200 वीटीएम, 60 थर्मो स्कैनर और 1920 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध हैं।