सांसद रमेश कौशिक ने बीसवांमील में जठेड़ी रोड का किया निरीक्षण
कहा, वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बना था सडक़ का यह टुकड़ा
सोनीपत, 28 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि वाहन चालकों व आस-पास के क्षेत्रों के लिए परेशानी बन चुके बीसवां मील से जठेड़ी बहादुरगढ़ रोड का जल्द से जल्द निर्माण कर यातायात के लिए खोलें। दिन-रात काम कर एक माह के अंदर इसे किसी भी हालात में पूरा करें। सांसद रमेश कौशिक रविवार को यहां सडक़ निर्माण का जायजा ले रहे थे।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि एचएसआईआईडीसी के जठेड़ी रोड गेट के सामने यहां वर्षों से समस्या बनी हुई थी। आस-पास की कालोनियों का पानी सडक़ पर आ जाता था और इसी वजह से यहां हमेशा पानी भरा रहता था। इससे बीसवां मील चौक से बारौटा, बहादुरगढ़ व रोहतक की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए इस सडक़ से पानी निकासी का स्थाई समाधान करवाया गया है और अब दो करोड़ 42 लाख 37 हजार 338 रुपये की लागत से किलोमीटर नंबर 0.600 से 1.300 तक नई सीसी की सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सडक़ का निर्माण कार्य तीन जून को शुरू किया गया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने से पहले ही इस निर्माण को पूरा कर सडक़ को यातायात के लिए खोल दें।
इस दौरान पीडब्लूडी के एक्सईएन पंकज गौड ने बताया कि सडक़ निर्माण तेजी से चल रहा है और हम निर्धारित समय से पहले ही इसका निर्माण कर लेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक ने कहा कि यह रोड सीधे राई औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों से भी जुड़ा हुआ है और इससे निर्माण के बाद उद्योगपतियों को भी लाभ होगा।