12 NEW HOSPITALS TO BE OPENED IN STATE BY THE END OF 2020: HEALTH & FAMILY WELFARE MINISTER
June 29, 2020
सोनीपत ब्लाक में गेहूं वितरण का 96.40 प्रतिशत काम पूरा
June 29, 2020
Show all

भावी पीढ़ी के लिए अधिक पौधारोपण का संकल्प लें : मोहन लाल बड़ौली

सोनीपत, 29 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि आज हमें पर्यावरण संरक्षण और भावी पीढिय़ों को शुद्ध वातावरण देने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लेना होगा। विधायक सोमवार सुबह जनहित अभियान फाउंडेशन द्वारा गांव चिट्टाना माता मंदिर व खेल ग्राउंड में चलाए गए पौधारोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे।
विधायक मोहनलाल बडौली ने स्वयं पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हरेक व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे लगाए और जब तक वह पेड़ ना बन जाए उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि पेड़ों के बगैर धरती पर जीवन संभव नहीं है वृक्ष धरती का श्रृंगार है और वन ही जीवन है। ऐसे में हरेक जागरूक नागरिक की यह नैतिक तौर पर जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण को बचाया जा सके। विधायक ने बताया कि सोमवार को चिटाना गांव में चलाई गई मुहिम में पीपल जामुन बेलगिरी नीम के 70 पौधे लगाए। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा, माता मंदिर के प्रधान शशिकांत भारद्वाज, भारतीय किसान संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख अनुराग मलिक, बलराज, जोगेन्दर, सुनील, आदित्य, भोपाल, रामकरण, नवीन, नरेश, सतेंदर, सुनील, मोहित, प्रदीप सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »