सिटी वासियों की मांग को पहुंचायेंगे सरकार तक: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया
ओमैक्स सिटी ने सवा एकड़ भूमि पुलिस स्टेशन की स्थापना के लिए की आवंटित
सोनीपत, 29 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 स्थित हाससिंग सोसायटी ओमैक्स सिटी ने उपायुक्त श्याम लाल पूनिया को मांगपत्र सौंपकर सिटी में पुलिस स्टेशन बनाने की मांग की है। पुलिस स्टेशन की स्थापना के लिए ओमैक्स सिटी ने सवा एकड़ भूमि आवंटित की है, जिसे प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग को हैंडओवर करने की मांग की है। उपायुक्त ने इस मौके पर सिटीवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
ओमैक्स सोशल एंड एन्वायरन्मेंट सेवा समिति के बैनर तले ओमैक्स लि. कंपनी के संबंधित अधिकारियों ने लघु सचिवालय में उपायुक्त को पत्र सौंपकर पुलिस स्टेशन के लिए भूमि देने की पेशकश की है। कंपनी की ओर से जीएम देशबंधु गुप्ता व जीएम (टैक्रिकल) प्रदीप चौधरी ने उपायुक्त को कंपनी की ओर से पत्र सौंपा। इस मौके पर ओमैक्स सोशल एंड एन्वायरन्मेंट सेवा समिति के सुरेंद्र हुड्डा, एडवोकेट महेश सरोहा, जयभगवान कटारिया, एडवोकेट आशुतोष, प्रेेम सिंह शेरावत, सोमदत्त त्यागी, पवन बतरा, जोगेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।
कंपनी की ओर से कम्युनिटी बिल्डिंग साइट के अंतर्गत पुलिस पोस्ट/स्टेशन की स्थापना के लिए सवा एकड़ भूमि संबंधित विभाग को स्थानांतरित करने की पेशकश की है। इसके लिए जरूरी नॉम्र्स पूरे किये गये हैं। कंपनी की ओर से मांग की गई है कि इस भूमि को पुलिस विभाग को स्थानांतरित/हैंडओवर करने के लिए एक सरकारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए। ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि आवासीय सोसायटी का यह अच्छा प्रयास है। पुलिस पोस्ट/स्टेशन की स्थापना का लाभ संबंधित सोसायटी तथा आसपास के इलाकों को भी मिलेगा। इससे गैर कानूनी घटनाओं पर लगाम लगेगी।
इस मौके पर समिति के सदस्यगण एडवोकेट महेश सरोहा व सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि पुलिस स्टेशन का निर्माण होने पर सोसायटी में सुरक्षा को लेकर लोगो का विश्वास बढ़ेगा। यह सोसायटी की भी मांग है, जिसके प्रयासों से कंपनी ने यह सराहनीय कदम उठाया है।