घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 500 रुपये की मदद की, प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा
सोनीपत, 30 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया मंगलवार दोपहर को गोहाना से सोनीपत आ रहे थे तो उस समय उन्होंने देखा कि माछरी गांव के पास एक वृद्ध व एक महिला सडक़ किनारे घायल पड़े थे। उपायुक्त ने तुरंत गाड़ी रूकवाकर देखा तो घायल महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी।
इसके पश्चात उपायुक्त ने आस-पास खड़े कई वाहन चालकों को इनकी मदद करने के लिए कहा लेकिन कोई भी जाने को तैयार नहीं हुआ। इसी दौरान वहां से गुजर रहे गांव पिनाना निवासी देवेंद्र मलिक व मयूर विहार निवासी विकास मदद के लिए आगे आए। इस पर उपायुक्त ने स्वयं दोनों को गाडिय़ों में बिठवाया और उन्हेें सिविल अस्पताल भेजा। उपायुक्त ने इन गाड़ी चालकों को 500-500 रुपये इनाम भी दिया और इन्हें बाद में मदद के लिए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उपायुक्त ने सिविल अस्पताल में घायल को बेहतर चिकित्सा देने के लिए सीएमओ को आदेश भी दिए। अस्पताल पहुंचने पर रामफल (65) निवासी एकता कालोनी गोहाना को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और सविता (41) निवासी एकता कालोनी गोहाना का उपचार चल रहा है।
इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने लोगों से अपील भी की है कि अगर कहीं कोई घायल दिखाई दे तो तुरंत उसकी मदद के लिए आए आएं।