सोनीपत, 01 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि लघु सचिवालय सोनीपत में दुकानों, पार्किंग की निलामी वर्ष 2020-2021 के लिए सात जुलाई 2020 को सुबह 11 बजे जिला राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी। प्रथम तल पर आयोजित होने वाली इस निलामी की सभी शर्तें मौके पर ही सुनाई जाएंगी। इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति शर्तें देखना चाहता है तो वह किसी भी कार्यदिवस में जिला नाजर के कमरे में आकर देख सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान फ्रूट शॉप, फोटोस्टेट लैमिनेशन शॉप, एसटीडी शॉप, साईकिल स्टैंड और चाय की दुकान की आठ जुलाई 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि के लिए निलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति समय पर पहुंचकर बोली दे सकते हैं। फ्रूट शॉप एवं एसटीडी बूथ के बोलीदाताओं को निलामी शुरू होने से पूर्व 25 हजार रुपये की राशि व साईकिल स्टैंड और फोटोस्टेट लैमिनेशन शॉप व चाय की दुकान के बोलीदाताओं को 50 हजार रुपये की राशि बोली के लिए अग्रिम तौर पर जमा करवानी होगी। जिस बोलीदाता की बोली सबसे अधिक होगी उसको बोली का एक चौथाई भाग मौके पर ही जमा करवाना होगी। बोली की शेष राशि का तीन चौथाई भाग यानिके बाकी राशि 30 दिन के अंदर जमा करवानी होगी। यदि बोलीदाता बोली की कुल रकम 30 दिन के अंदर जमा नहीं करवाता तो अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी। असफल बोलीदाताओं को उनकी अग्रिम राशि उनकी बोली के तुरंत बाद वापिस लौटा दी जाएगी। उपायुक्त को ठेका व बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार होगा। ठेका आरंभ करने से पूर्व ठेकेदार को इकरारनामा तथा जमानतनामा 10 रुपये के स्टैंपपेपर पर देना होगा तथा ठेकेदार एवं जमानती की चल अचल संपति के कागजात भी साथ लगाने अनिवार्य होंगे अन्यथा ठेका रद्द समझा जाएगा अन्यथा जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।