आफग्रिड सोलर पंप पर सरकार द्वारा दिया जा रहा है 75 प्रतिशत अनुदान
सोनीपत, 01 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- अतिरिक्त उपायुक्त मनीष शर्मा ने बताया कि जिला के किसान सोलर पंप के लिए आवेदन केवल Saral.haryana.gov.in पोर्टल पर ही करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान के अन्र्तगत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा द्वारा कृषि क्षेत्र में ऑफ ग्रिड सोलर पंप सैट 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर दिए जा रहे हैं। चालू वर्ष के अन्र्तगत विभाग द्वारा 15000 सोलर पंप अनुदान राशि दिए जाने की योजना हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों को आह्वान किया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि सोलर पंप सैटों के आवेदन करने के लिए कुछ फ्रॉड वैबसाइटों ने जाल बिछा लिया हैं। अत: किसान केवल हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल Saral.haryana.gov.in पर ही आवेदन करें, व फ्राड वैबसाईटों के झांसे में नही आए। उन्होने बताया कि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की राशि की आवश्यकता नही हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वैबसाईट Saral.haryana.gov.in या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा न0-8 में सम्पर्क किया जा सकता हैं।