सोनीपत में 21092 लोगों के लिए गए सैंपलों में 20857 की आ चुकी जांच रिपोर्ट
July 2, 2020
सोनीपत (खरखौदा) ब्लाक में गेहूं वितरण का 93.04 प्रतिशत काम पूरा
July 3, 2020
Show all

छोटे दुकानदार व रेहडी-पटरी पर सामान बेचने वाले बाजार की रीढ-पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास

चंडीगढ़, 02 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा है कि देश में छोटे दुकानदार व रेहडी-पटरी पर सामान बेचने वाले बाजार की रीढ है। इसलिए कोरोना महामारी के एक्ट में इन्हें मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना गारंटी के छोटे ऋण उलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर श्री शर्मा वीरवार को प्रदेश के छोटे दुकादार व रेहडी-पटरी पर सामान बेचने वालों की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज छोटी दुकानो पर आलू प्याल मिले न मिले लेकिन मास्क उपलब्ध है और यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में कदम है। उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड लोगों को सरकार ने पहले भी 30 हजार करोड मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया और अब पांच माह तक 90 हजार करोड को राशन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि कोई भूखा न रहें।
इन्होंने बताया कि सरकार बैंकों के माध्यम से 10 हजार तक बिना कोई गारंटी के ऋण उपलब्ध करवा रही है। जिसका 7 प्रतिशत ब्याज सरकार जमा करवाएगी ताकि छोटे दुकानदार अपने कारोबार को प्रयास रूप से चला सके। बैठक मं शालवान धारी में शहीद सुरमाओं को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति के सामने कोई देश टिक नहीं पाएगा और चीन को नाको चने चबवाऐगा।
बैठक में संगठन महामंत्री सुरेश भट्टी बर्थडे ने कहा कि मोदी जी का दुसरे कार्यकाल का पहला वर्ष गरीब कल्याण को समर्पित रहा और पहले भी जनधन खाते, उज्जवला योजना, घर-घर शौचालय, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र जैसी योजनाएं गरीबों के लिए ही चलाई। बैठक का संचालन करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि शहरों में एक लाख रेहडी वालों को जल्द ही उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा तथा छोटे दुकादारों को स्थानीय निगम में रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाना चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदा की दशा में एक लाख से 10 लाख तक की रजिस्ट्रेशन हो सके। बैठस्रक में महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने आत्म निर्भर भारत बनाने, चीनी सामान का बहिष्कार करने तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया।

Translate »