सोनीपत के बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 115 मरीजों का उपचार-श्याम लाल पूनिया
July 3, 2020
444 ACTIVE PATIENTS IN DISTRICT LUDHIANA AT PRESENT
July 3, 2020
Show all

सोनीपत जिला रेड क्रोस सोसाइटी ने सेमिनार कर बताए नशे के दुष्प्रभाव

सोनीपत, 02 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सोनीपत जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सचिव सरोज बाला ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नशा समाज के युवा वर्ग को अंदर से खोखला कर देता है और नशे के चलते कई युवा अपराध की तरफ चले जाते हैं।
इस दौरान मुक्चय अतिथि समाजसेवी नरेंद्र भुटानी ने कहा कि हमें स्वयं एवं अपने परिवार को नशे से दूर रखना है। इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रबंधन टीआई प्रोजेञ्चट सरोज चौधरी ने किया। उन्होंने युवाओं में नशा और उसके दुष्प्रभाव पर अपने विचार व्यञ्चत किए। कार्यक्रम में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिविर में डा. आदिश जैन, निशा, प्रवीण वर्मा, रोहित आहूजा, नीरू, पूजा, प्रमिला, नीता, बिजेंद्र, सुरेंद्र राणा भी मौजूद थे।

Translate »