न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की गहनता से विवेचना जारी
सोनीपत 03 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिले की थाना बरोदा पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान पुलिस कर्मियो की हत्या की घटना में संलिप्त दो युवतियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुशीला पुत्री राजकुमार व आशा पुत्री जयनारायण निवासी बुटाना जिला सोनीपत की रहने वाली है।
इस प्रकारण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना बरोदा के अन्तर्गत बुटाना पुलिस चैकी में नियुक्त सिपाही रविन्द्र व एसपीओ कप्तान की 30 जून को रात्री गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध बदमाशो ने चाकुओं व तेजधार हथियारो से बडी बेरहमी के साथ मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना का थाना बरोदा मे अभियोग दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये आठ अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। आरोपियो की सरगर्मी से तलाश करते हुये पहले ही जीन्द शहर मे बदमाशो के छिपने का पता चला था। पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को पकडने का प्रयास किया तो वहां छिपे बदमाशो ने पुलिस टीम पर तेज धार हथियारो से हमला कर दिया था। इस दौरान कई पुलिस कर्मचारी भी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। लेकिन पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही मे शातिर बदमाश अमित पुत्र राजकुमार निवासी अजमेर बस्ती जीन्द ढेर हो गया था व सन्दीप पुत्र जोगिन्द्र निवासी नाडा हाल राम नगर शहर जीन्द को काबू कर लिया गया था।
शातिर बदमाश अमित पुत्र राजकुमार आधा दर्जन अपराधिक घटनाओ मे संलिप्त रहा था।