अंतरराष्ट्रीय महिला खाप महापंचायत की पहली कॉन्फ्रेंस 12 जुलाई को : संतोष दहिया
July 5, 2020
PUNJAB LEADS ALL STATES IN HANDLING COVID 19: BALBIR SINGH SIDHU
July 5, 2020
Show all

बर्खास्त पी.टी.आई टीचरों की बहाल करे सरकार: जगबीर मलिक

  • बदले की भावना से काम कर रही भाजपा सरकार – गोहाना के विधायक व जसराना खाप का बर्खास्त टीचरों को मिला समर्थन

सोनीपत 5 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति रजिस्टर्ड 2115 संबंधित सर्व कर्मचारी हरियाणा संघ के आह्वान पर जिला कमेटी सोनीपत के तहत 1983 पी टी आई अध्यापकों की नाजायज चटनी के विरोध में उपायुक्त कार्यालय सोनीपत पर अनिश्चितकालीन धरने का आज 21 वा दिन रहा। धरने की अध्यक्षता नवीन मलिक ने की तथा संचालन श्री साहब सिंह द्वारा किया गया।आज श्री बलराज, श्री अमरजीत, श्री मती संतोष, व श्री मती मोनिका क्रमिक अनशन पर बैठे।
गोहाना विधायक श्री जगबीर सिंह मलिक ने सत्ताधारीे राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की जमकर आलोचना करते की। निर्दोष पी टी आई के मामले को लेकर विधान सभा में पुरजोर तरीके से उठाते हुए सेवा बहाल करवाने का आश्वासन दिया। मलिक ने कहा कि अगर सरकार विधान सभा में प्राथमिक तौर पर पी टी आई का बिल पास करने को लेकर नही आती है। तो विधान सभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया जाएगा। इसी तरह खाप जसराना से पधारे जितेंद्र राणा ने समर्थन देते हुए आने वाले बरोदा चुनाव में बी जे पी उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाने की बात कहीं। अगर सरकार पी टी आई टीचरों को दोबारा वापिस नौकरी पर नहीं लेती हैं तो सभी खापो के साथ मिलकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मोके पर जगबीर सिंह एम एल ए गोहाना, रवि इंदौरा (चेयरमैन एस सी सैल) सोनीपत, जितेंद्र राणा व सतीश (जसराना खाप प्रधान) सतीश कुमार, शिलक राम मलिक( सर्व कर्मचारी संघ) हरियाणा, ब्रह्म सिंह दहिया (भारतीय किसान यूनियन) महावीर सिंह (स्कूल लेक्चर एसोसिएशन )हरियाणा, रविन्द्र जठेडी (महासचिव राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी) सुराज भान मलिक, महेंद्र सिंह भानवाला आर के एस एच सोनीपत, ओम कुमार जांबाज (जिला अध्यक्ष एटक) बिमला देवी, हरिओम, अनिल, राहुल,मनोज, रविन्द्र प्रताप,देवेन्द्र, बबीता क साथ साथ 90 शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहें।

Translate »