उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार नहीं देगी कांवडिय़ों को कोई सुविधा
भगवान की भक्ति घर पर रहकर करें, कोरोना के फैलाव को रोकने में करें मदद
उपायुक्त ने ली कावडिय़ा संघों की बैठक, मांगे सुझाव व स्वयंसेवक
सोनीपत, 06 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शिवभक्तों से अपील की कि इस बार वे कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार न जायें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है। साथ ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकारों ने भी स्पष्ट किया है कि वे कांवडिय़ों को कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा पायेंगी। ऐसे में कांवड़ के लिए हरिद्वार जाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
उपायुक्त पूनिया सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में सोनीपत जिला के कांवडिय़ा संघों और शिव मित्र मंडलों के पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से इस बार पवित्र कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है। सावन माह में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जाते रहे हैं। किंतु इस बार उन्हें घर पर रहकर ही आराधना करनी होगी। आपदा की स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है, जिसमें कांवडिय़ां संघों व श्रद्धालुओं का सहयोग अपेक्षित है।
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। इसके लिए डाकघर है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु गंगाजल मंगवा सकते हैं। इस समय भी डाकघर में 650 बोतल गंगाजल उपलब्ध है। कांवडिय़ा संघ डाकघर के माध्यम से गंगाजल मंगवाएं। निजी तौर पर भी श्रद्धालु गंगाजल मंगवा सकते हैं। किंतु कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ लाने के लिए श्रद्धालुओं को रास्ते में विश्राम की जरूरत अवश्य पड़ती है, किंतु उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकारों ने इस बार इस प्रकार की सुविधा देने से मना कर दिया है।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कांवडिय़ा संघों के पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगें। साथ ही उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सहायता के लिए स्वयंसेवकों की मांग भी की। उन्होंने कहा कि समाजसेवा व जन सेवा के उद्देश्य से स्वेच्छा से स्वयंसेवक आगे आएं। इस मौके पर कांवडिय़ा संघों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि वे सरकार के साथ हैं। सरकार ने जो निर्णय लिया है वे उसका सम्मान करते हुए जारी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करेंगे।
इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम आशुतोष राजन, एसडीएम श्वेता सुहाग, अंडरटे्रनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, नगराधीश सुरेंद्र सिंह दून, जिला परिषद के सीईओ डा. संजय कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त शंभू सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।