कोविड-19 इलाज की प्रतिपूर्ति का वादा करने वाले ‘फ़िशिंग‘ ई-मेल पर नहीं करे क्लिक;नवदीप सिंह विर्क
July 7, 2020
गुरुग्राम के लोगो के लिए तन – मन – धन से सेवा कर रहे वरिष्ठ नेता व समाज सेवी दिलीप साहनी
July 7, 2020
Show all

सोनीपत में कोरोना आपदा से निपटने में जागरूकता के लिए मीडिया का अहम योगदान;तय्यब हुसैन

सोनीपत मीडिया सेंटर में पत्रकारों को मास्क व सेनेटाईजर किए वितरित

सोनीपत, 06 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव तय्यब हुसैन ने कहा कि आज कोरोना आपदा आज एक वैश्विक महामारी बन चुकी है। हमें इस महामारी से बचना भी है और आगे भी बढऩा है। ऐसे समय में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है और मीडिया जन जागरूकता के लिए अपनी बेहतरीन भूमिका निभा भी रही है। वह सोमवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में हर किसी को जरूरतमंदों की मदद के लिए सामथ्र्य अनुसार अपनी भूमिका निभानी होगी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने भी इस महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए एक अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत जेल में बंद महिला कैदियों को जरूरी सामग्री मुहैया करवाकर उनसे मास्क तैयार करवाए गए। अब तक प्राधिकरण द्वारा 50 हजार से ज्यादा मास्क तैयार करवाए जा चुके हैं और यह मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में यह मास्क वितरित किए गए हैं उनमें राई, कुंडली, बड़ी, बहालगढ़, मुरथल व सोनीपत की औद्योगिक बस्तियों के श्रमिकों, मुक्चय बाजारों, पैट्रोल पंपों सहित सार्वजनिक स्थानों पर यह मास्क वितरित किए गए। इसके साथ ही गोहाना, गन्नौर, सोनीपत व खरखौदा सहित उन सभी बस्तियों में जहां लोग मास्क खरीद नहीं सकते।
इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया का आज के समय में अहम योगदान है। अभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को हमें जीतना है। ऐसे में मीडिया कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करे। उन लोगों, संगठनों व विभागों में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के बारे में आम लोगों को बताएं जिन्होंने इस महामारी के दौरान बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक संदेशों के जरिए हमें लोगों को यह बताना होगा कि मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, एक दूसरे से उचित दूरी रखें, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें। इस अवसर पर कानूनी सेवक संदीप बत्रा और मेरी पहल एनजीओ के नेशनल प्रेसिडेंट सर्वेश सरोहा भी मौजूद थे।

Translate »