कहा कोरोना से घबराएं नहीं, सभी जांच कराएं; गुरुग्राम के वार्ड-17 में लगाया कोरोना जांच शिविर; नगर निगम व डा. शैली का विशेष सहयोग रहा
गुरुग्राम 6 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- गुरुग्राम के वार्ड-17 के अंतर्गत कालोनी राम नगर में सोमवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 101 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी को उनके स्वास्थ्य के हिसाब से आईसोलेट किया गया है।
इस मौके पर वार्ड-17 के पूर्व पार्षद एडवोकेट दलीप साहनी ने कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां जांच कर रही डा. शैली और शिविर के लिए नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए यह शिविर लगाकर सही कार्य किया गया है। इससे लोगों में जागरुकता भी आएगी और हर व्यक्ति की जांच भी हो जाएगी। ऐसे में कोरोना को हम हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन की ओर से जो भी नियम हम सबको बताए जा रहे हैं, उनको फॉलो करें। यह जरूरी है। ऐहतियात बरतकर ही हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क और दो गज की दूरी का हमेशा ख्याल रखें। इसके लिए खुद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता को बार-बार अनुरोध कर रहे हैं। इसलिए हमें इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
पार्षद रजनी साहनी ने विशेषकर महिलाओं से कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में वे घरों में रहते हुए बहुत योगदान दे सकती हैं। मास्क बनाकर लोगों में बंटवाए, यह भी एक समाजसेवा है। वहीं अपने घरों में छोटे बच्चों, बुजुर्गों, बीमारों का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे परिवार की सेहत महिलाओं के हाथों में ही होती है। इसलिए परिवार के सदस्यों को नियमित तौर पर काढ़ा का सेवन करें, ताकि सभी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। कोई भी बीमारी पास ना आ सके। उन्होंने कहा कि बहुत सी बीमारियों का बचाव ही उपचार है।