DEPUTY COMMISSIONER HOLDS REVIEW MEETING REGARDING COVID 19
July 7, 2020
राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को दुर्घटनारहित बनाने के लिए किये जायेंगे भरसक प्रयास; संदीप खिरवार
July 7, 2020
Show all

चुनावी वायदे को पूरा करे बी जे पी + जे जे पी सरकार: संजय बड़वासनिया।

भाजपा जेजेपी द्वारा प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को 75 परसेंट रोजगार सुनिश्चित करने का विधेयक पारित का किया स्वागत

सोनीपत,7 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासिया ने एक निजी वार्ता में कहा कि जेजेपी व बीजेपी बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए देने का अपना चुनाव से पहले किए वादे को भी पूरा करें । यह भी जेजेपी के घोषणा पत्र में था उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जेजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद बुजुर्गों को 5100 रुपए पेंशन दी जाएगी लेकिन मात्र ढाई सौ रुपए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर बुजुर्गों के साथ भाजपा व जेजेपी ने बुजुर्गों के साथ विश्वासघात किया है । उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपने वादे को पूरा करने के लिए 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन की जाए और चुनाव होने से लेकर आज तक जो पैसे कम दिए गए हैं वह पैसे 5100 रुपए के हिसाब से बुजुर्गों को वापिस दिए जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा व जेजेपी युवाओं को गुमराह करने का कार्य कर रही है आज डीसी रेट पर सरकारी विभागों में लगे कर्मचारियों की लगातार छटनी की जा रही है फैक्ट्रियों में लगे कर्मचारियों की भी लगातार छटनी हो रही है। सरकार तुरंत सरकारी व प्राइवेट कंपनियों में लगे कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाएं और उनका रोजगार सुरक्षित करने का कार्य करें कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए ठेके प्रथा को बंद किया जाए और हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को दोबारा से नोकरी पर वापस लिया जाए ताकि युवाओं का विश्वास सरकार पर बना रहे।

Translate »