चार लेनमार्गी गन्नौर बाईपास का प्रस्ताव प्रेषित, कंसलटेंसी सर्विस वर्क किया आवंटित
पत्रकारवार्ता के दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी जिला के विकास की गति की जानकारी
सोनीपत, 08 जुलाई 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत जिला के विकास को तीव्र गति प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाये जा रहे हैं। जिला में करीब 274 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से विभिन्न खंडों में विकास कार्य प्रारंभ करवाये जा रहे हैं, जिन्हें तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आम जनमानस को विशेष सुविधाएं मिलेंगी।
उपायुक्त पूनिया बुधवार को लघु सचिवालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से विकास कार्यों की गति को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों करोड़ रुपये की लागत के स्वीकृत विकास कार्य शुरु किये जा रहे हैं। गोहाना/बरोदा खंड के अंतर्गत आने वाले बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के साउथ कैम्पस में एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण पर 12 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आएगी।
उपायुक्त ने बताया कि गन्नौर खंड के अंतर्गत राजलूगढ़ी क्रॉसिंग बड़ी रेलवे लाइन पर टू लेर आरयूबी का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग 11 करोड़ 71 लाख रुपये का व्यय होगा। गन्नौर में ही रेलवे स्टेशन के निकट टू लेन आरओबी बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 19 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत आएगी। राई खंड के अंतर्गत दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर खेड़ी मनाजात गांव के निकट टू लेन आरओबी बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य 31 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।
इसके साथ ही उपायुक्त पूनिया ने एक और महत्वपूर्ण विकास कार्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गन्नौर/सोनीपत/खरखौदा/राई के अंतर्गत टू लेन रिलीफ रोड घोघरीपुर-दिल्ली बार्डर (हरेवली गांव के निकट)का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग का निर्माण कार्य करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से इसकी अनुमति मिल चुकी है। यह मार्ग पानीपत बार्डर (ढिंढ़ार गांव)से सोनीपत के गांव बड़वासनी तक बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग 26 किलोमीटर की है। बड़वासनी से आगे सडक़मार्ग को और बेहतरीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य की मांग को देखते हुए इस मार्ग का अत्यधिक महत्व है। इस मार्ग पर दो आरओबी/फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है।
इसके अलावा उपायुक्त ने एक प्रस्तावित विकास कार्य की भी जानकारी दी, जो कि गन्नौर खंड के अंतर्गत आता है। गन्नौर में चार लेन मार्गी गन्नौर बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिसका कंसलटैंसी सर्विस वर्क आवंटित किया जा चुका है। कंसलटैंसी सर्विस वर्क पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी। इस संदर्भ में एचएसआरडीसी के उप-महाप्रबंधक एवं पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के एक्सईएन पंकज गौड़ ने बताया कि गन्नौर बाईपास के लिए कंसलटैंसी सर्विस कार्य आवंटित कर दिया गया है, जो कि तीन माह में पूरा किया जाएगा। इसमें साइट का सर्वे भी शामिल है। बाईपास की लंबाई करीब 12 किलोमीटर की होगी। उन्होंने कहा कि सर्वे-डीपीआर पूर्ण होने के बाद बाईपास के निर्माण कार्य की लागत का एस्टीमेट बनाया जाएगा। यह मार्ग पानीपत अंबाला रेलवे लाइन को भी क्रॉस करेगा तथा इस पर दो आरओबी भी प्रस्तावित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशन में सभी विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किये जायेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा तथा अंडरटे्रनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा और एचएसआरडीसी के उप-महाप्रबंधक एवं पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के एक्सईएन पंकज गौड़ मौजूद थे।