वैज्ञानिक सत्र कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे सांसद रमेश कौशिक
July 10, 2020
करनाल में बगैर पंजिकृत सोशल मीडिया न्यूज़ पर प्रतिबंध
July 11, 2020
Show all

विकास दुबे के एनकाउंटर की हो उच्चस्तरीय जांच;बसपा सुप्रीमो मायावती

नई दिल्ली 10 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल) – कानपुर एनकाउंटर का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज शुक्रवार सुबह कानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। कोई इस एनकाउंटर को सही ठहरा रहा है तो किसी का कहना है कि विकास दुबे के पास पुलिस व राजनेताओं से जुड़े कई राज थे इसलिए उसे मार दिया गया।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विकास दुबे एनकाउंटर पर ट्वीट करते हुए पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच करवाए जाने की मांग की है।

उन्होंने ट्वीट किया कि कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की और इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।

उन्होंने आगे ट्वीट किया कि यह उच्चस्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है कि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके साथ ही पुलिस, आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है

Translate »