सोनीपत में कोरोना का कहर 111 नये पोजिटिव केस मिले; कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2000 के पार
July 11, 2020
570 ACTIVE PATIENTS IN DISTRICT LUDHIANA AT PRESENT
July 11, 2020
Show all

हरियाणा के 6 जिलो में उपायुक्तों द्वारा कुछ समय के लिये यूट्यूब चैंनलों पर प्रतिबंध लगाना गलत : के. बी. पंडित।

चंडीगढ़ 10 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार केबी पंडित ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर जहां सोशल मीडिया को मान्यता देने की पॉलिसी के लिए उनका धन्यवाद किया है वहीं उन्होंने 6 जिलों में उपायुक्तों द्वारा युटुब चैनल पर 15 दिन के लिए रोक लगाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है ।

उन्होंने कहा कि जिन यूट्यूब  चैनल्स को बैन किया गया है उनके संचालकों पत्रकारों समाजसेवियों ने कोविड-19 के दौरान दिन रात काम किया जोखिम लिया और सूचनाएं प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने सूचना देने में जनता और प्रशासन के बीच एक कड़ी का काम किया है। श्री पंडित ने कहा इस मामले में सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि यदि कोई भ्रम फैलाता है कोई गलत रिपोर्टिंग करता है तो उसके विरुद्ध कोई भी कानूनी कदम उठाया जा सकता है परंतु इस तरह सबको एक डंडे से हाकना उचित नहीं l

Translate »