फतेहाबाद में बिना रजिस्ट्रेशन के सोशल मीडिया न्यूज़ चैंनल नही चलेंगे : डॉ नरहरि सिंह बांगड़
July 13, 2020
AKALI PARTY LIKE A RUBBER BAND-IT KEEPS EXPANDING & CONTRACTING: CAPT AMARINDER SINGH
July 13, 2020
Show all

सिंधिया से मिले पायलट – ‘क्या अल्पमत में है गहलोत सरकार’

नई दिल्ली 12 जुलाई 2020चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- सिंधिया के घर पर मिलने पहुँचे पायलट लगभग 40 मिनेट चली मुलाकात इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं। क्या सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चलेंगे और कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे। हालांकि, ये तो चर्चा का विषय है क्योंकि आखिरी फैसला तो सचिन पायलट को ही लेना है। वहीं दूसरी तरफ सूबे के सीएम रविवार रात पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इसके बाद सोमवार सुबह 10:30 कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इस बीच इस बात की खबर मिली है कि सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट शामिल नहीं होंगे। पायलट ने बैठक में शामिल होने की बात का जवाब देते हुए कहा है कि मैं नहीं आऊंगा विधायक दल की बैठक में, मेरे विधायक मेरे साथ हैं। इसके साथ ही पायलट ने इस बात का भी दावा किया है कि गहलोत सरकार अल्पमत में हैं और 30 से ज्यादा विधायक मेरे साथ हैं। ‘इस सारे घटनाक्रम पर सिंधिया बोले पायलट को साइडलाइन होते देख दुखी हूं’
दूसरी ओर गहलोत खेमे ने 100 से ज्यादा विधायको के समर्थन का दावा किया है।
वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि वो सचिन पायलट के संपर्क में नहीं है। ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है। इससे पहले सचिन पायलट के दोस्त दानिश अबरार, चेतन डूडी और रोहित बोहरा सीएम निवास पहुंचे और यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी आस्था सीएम अशोक गहलोत में है। हम लोग दिल्ली अपने व्यक्तिगत काम से गए थे। तीनों ने कहा कि सचिन पायलट से पिछले दो दिनों में हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। इसे अशोक गहलोत की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि यह तीनों विधायक सचिन पायलट के दोस्त हैं। वहीं, सरकार पर लटकती तलवार को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे को जयपुर जाने के लिए कहा है। तीनों नेता कांग्रेस विधायकों से बात करेंगे।

Translate »