सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत होगा कथूरा गांव का विकास – सांसद रामचंद्र जांगड़ा
July 13, 2020
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की
July 14, 2020
Show all

केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री आज करेंगे हजारों करोड़ रुपये की रोड परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

  1. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सांसद रमेश कौशिक ने आयोजन स्थल में ली बैठक
  2. अशोका यूनिवर्सिटी में विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन
  3. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह अशोका यूनिवर्सिटी से जुड़ेेंगे कार्यक्रम में
  4. सोनीपत संसदीय क्षेत्र के विकास को मिलेगा बल: सांसद रमेश कौशिक

सोनीपत, 13 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 जुलाई को विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के लिए हजारों करोड़ रुपये की रोड परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। इनमें विशेष रूप से सोनीपत संसदीय क्षेत्र सम्मिलित है, जिसे अधिकांश रोड परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। यह कहना है सांसद रमेश कौशिक का।
सांसद कौशिक सोमवार को अशोका यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारियों सहित एनएचएआई के आला अधिकारियों की विशेष बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अशोका यूनिवर्सिटी में ही आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ही विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे सुबह 11:00 बजे विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
सांसद कौशिक ने कहा कि सोनीपत में विडियो कान्फ्रेंस कार्यक्रम में केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अशोका यूनिवर्सिटी से ही विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिए पूर्ण प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से सोनीपत संसदीय क्षेत्र के विकास को नई दिशा व गति तथा बल मिलेगा।
सांसद कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जींद-गोहाना ग्रीनफिल्ड हाईवे का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 40.601 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर लगभग 817करोड़ रुपये की लागत आएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-352 के तहत गोहाना-सोनीपत हाईवे को चार लेनमार्गी बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 28.231 किलोमीटर की होगी। इस मार्ग का निर्माण कार्य 899 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। साथ ही एनएच-152 डी के तहत इस्माईलाबाद से नारनौल तक छह लेनमार्गी ग्रीनफिल्ड हाईवे बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 227 किलोमीटर की रहेगी। इसका निर्माण कार्य लगभग 8490 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इस हाईवे का लाभ आधा दर्जन से अधिक जिलों को मिलेगा, जिनमें सोनीपत भी शामिल है।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान दो मार्गों का लोकार्पण किया जाएगा। सांसद कौशिक ने बताया कि इनमें एक मार्ग पंजाब/हरियाणा बार्डर से जींद सेक्शन तक होगा जो कि चार लेनमार्गी होगा। इसकी लंबाई 70 किलोमीटर की रहेगी, जिसका निर्माण करीब 553 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ के अंतर्गत नारनौल बाईपास का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी लंबाई 40.8 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर करीब 1380 करोड़ रुपये की लागत आएगी। भिवानी-महेंद्रगढ़, अलवर और गुरूग्राम के अंतर्गत रेवाड़ी-अटेली मंडी मार्ग को चार लेनमार्गी बनाया जाएगा, जिस पर लगभग 1057 करोड़ रुपये का व्यय होगा। इसकी लंबाई 30.45 किलोमीटर है।
सांसद कौशिक ने कहा कि गुरूग्राम जिला के अंतर्गत रेवाड़ी बाईपास के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। रेवाड़ी बाईपास का शिलान्यास भी इस कार्यक्रम में ही किया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 14.4 किलोमीटर की है। इसके निर्माण पर 807.31 करोड़ रुपये की राशि लगेगी। गुरूग्राम के तहत ही गुरूग्राम-पटौदी-रेवाड़ी एनएच-352 की आधारशिला भी रखी जाएगी, जिसकी लंबाई 46.11 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर करीब 1524.35 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही रोहतक और झज्जर के अंतर्गत निर्मित चार लेनमार्गी हाईवे का लोकार्पण किया जाएगा। रोहणा/हसनगढ़ से झज्जर तक बनाये गए इस मार्ग की लंबाई 35.45 किलोमीटर है, जिस पर करीब 718 करोड़ रुपये की लागत आई है।
इस मौके पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया, एसडीएम आशुतोष राजन, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक आशीष जैन, सचिन शर्मा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Translate »