सोनीपत जिले में पांच लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे; श्याम लाल पूनिया
July 14, 2020
प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को हर माह नि:शुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जाएंगे -कमलेश ढांडा (महिला एवं बाल विकास मंत्री) हरियाणा
July 14, 2020
Show all

जल्द बनेगा हरियाणा में प्लाजमा बैंक; अनिल विज (गृह व स्वास्थ्य मंत्री) हरियाणा – 35 दिन बाद सचिवालय पहुँचे अनिल विज

चंडीगढ़ 14 जुलाई 2020, चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल) हरियाणा के गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री गृह मंत्री अनिल विज करीब 35 दिन बाद वॉकर के सहारे सचिवालय पहुंचे।  विज पिछले दिनों नहाते समय अपने घर के बाथरूम में फिसल गए थे। जिससे उनकी बाईं जांघ की हड्डी टूट गई थी। इसके एक दिन बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। पैर में फ्रैक्चर के बाद मोहाली अस्पताल से लौटने के बाद विज ने घर पर ही मोबाइल से सारा काम संभाला था।

इंटरव्यू के दौरान अनिल विज ने साफ संकेत दिए हैं कि हरियाणा सरकार दिल्‍ली से सटे राज्‍य के चार जिलोंं में कर्फ्यू लगाने की तैयारी में है। सरकार गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्‍जर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कदम उठा सकती है। बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो बार अस्पताल पहुंचकर विज से उनकी कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली थी। अनिल विज ने कहा कि मैं घर से भी बेहतर तरीके से काम करता रहा हूं पर दफ्तर तो दफ्तर होता है।

विज ने कहा कि कोरोना हरियाणा में तेजी से बढ़ता जा रहा है उसपे नकेल डालने के लिए बहुत से फैसले लेेने अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि मैं अस्पताल में भी काम करता रहा था।  उन्होंने कहा कि रोहतक में प्लाजमा थैरपी के जरिए कोरोना के कुछ मरीज ठीक हुए है और हमने इसे सभी मैडिकल कॉलेजिस में ये लागू कर दी है। जल्द ही हरियाणा में प्लाजमा बैंक बनाने की कोशिश की जाएगी।

Translate »