हरियाणा सरकार व सोनीपत उपायुक्त को हाईकोर्ट का नोटिस :पूछा सोशल मीडिया न्यूज चैंनलों पर पाबंदी क्यों..?
July 15, 2020
पॉजिटिव मामलों को बढ़ने से रोकने की दिशा में करें प्रयास; डॉ राजीव अरोड़ा (स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव)
July 15, 2020
Show all

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया संपन्न-सेक्टर-27 में 210 फ्लैट किये गये आवंटित

सोनीपत, 15 जुलाई 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (नवीन बंसल):- हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक डा. अंशज सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को सोनीपत के सेक्टर-27 में निर्मित फ्लैटों का ड्रा/आवंटन किया गया। संबंधित अधिकारियों ने 210 फ्लैट आवंटित किये।
चीफ रेवेन्यू ऑफिसर रमेश भाटिया के निर्देशन में सेक्टर-27 में फ्लैट आवंटन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने सेक्टर-27 में 366 बीपीएल फ्लैट बनाये हैं। इनके लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत ड्रा व आवंटन प्रक्रिया आयोजित की गई है। इस दौरान उक्त फ्लैटों में से 210 फ्लैट आवंटित किये गये। शेष फ्लैटों के आवंटन के लिए फिर से आवेदन मांगे जाएंगे।
फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मौके पर आईटी हैड कवित कुमार, एओ एनके पूनिया, सहायक दौलाराम, पंचायती राज विभाग के एसई वाईएस पंवार, एई अतुल कुमार व एई जयभान छिक्कारा आदि मौजूद थे।

Translate »