हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया संपन्न-सेक्टर-27 में 210 फ्लैट किये गये आवंटित
July 15, 2020
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ी नकद पुरस्कार के लिए 15 अगस्त तक करवा सकते है अपना आवेदन : उपायुक्त
July 15, 2020
Show all

पॉजिटिव मामलों को बढ़ने से रोकने की दिशा में करें प्रयास; डॉ राजीव अरोड़ा (स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव)

  • कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक ली। सर्विलांस-कांटैक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग की समीक्षा करते हुए दिए कड़े दिशा-निर्देश
    बाहर से आने वाले लोगों की जांच व ट्रेसिंग के साथ फैलाव रोकने के करें प्रयास
    कंटेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत लोगों की जांच करवायें

सोनीपत, 15 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजीव अरोड़ा ने कोविड-19 को लेकर सर्विलांस-कांटैक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग की गंभीरता से समीक्षा करते हुए कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने की दिशा में सफल प्रयास करें। इसके लिए हर संभव कदम उठाये जायें।
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में बुधवार को कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. अरोड़ा कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, प्रयास और परिणाम की समीक्षा करते हुए जरूरी सुधार के निर्देश दिए। सर्वप्रथम उन्होंने सर्विलांस सिस्टम की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तर पर सर्विलांस प्रक्रिया पर गंभीरता से चर्चा की। सर्विलांस के लिए सोनीपत में गठित 1264 टीमों की भी उन्होंने पूर्ण समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से टीमों द्वारा एकत्रित किये जाने वाले आंकड़ों की समीक्षा करें। कंटेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत जांच कार्य करवायें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना लक्षण हैं तो उसकी आरटी पीसीआर अवश्य करवायें।
डा. अरोड़ा ने सभी उपमंडल अधिकारियों (ना.) को भी निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में आने वाली सभी सीएचसी व पीएचसी का नियमित रूप से दौरा कर स्थिति की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद को केवल कोरोना सैंपलिंग व रिपोर्ट करने तक ही खुद को सीमित न रखें। दोनों को मिलकर कोरोना वायरस के फैलाव को खत्म करना है, ताकि पोजिटिव केसों की वृद्धि पर लगाम लगे। उन्होंने मोबाईल हैल्थ टीमों की प्रक्रिया भी जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि विदेशों अथवा अन्य राज्यों से जिला में आने वाले लोगों की कोरोना जांच अवश्य करवायें। ऐसे लोगों की ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही दिल्ली आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों की भी जांच करवायें तथा उनके घरों के बाहर भी पीले कार्ड चस्पा करें। हर ग्राम पंचायत को भी निर्देश दिए जाएं। साथ ही क्या करना है क्या नहीं करना है की भी जानकारी दी जाए। कोरोना संक्रमण के फैलाव को हर स्थिति में रोकने की जरूरत है। इसके लिए आम जनमानस को जागरूक भी किया जाए ताकि वे प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।
डा. राजीव अरोड़ा ने कांटैक्ट ट्रेसिंग व्यवस्था की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले में आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड करने व उपयोगिता पर भी मंथन किया। उन्होंने इतिहास ऐप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार उपकरणों व तकनीक का पूर्ण उपयोग किया जाए। उन्होंने सैंपलिंग प्रक्र्रिया की भी समीक्षा करते हुए उपमंडल अधिकारी (ना.) को निर्देश दिए कि वे मोबाईल हैल्थ टीमों की नियमित रूप से जांच करें। इस दौरान उन्होंने होम आईसोलेशन, आईसोलेशन फेसिलिटी, डैथ ऑडिट, आरटी पीसीआर, रैपिड एंटिजन टेेस्ट इत्यादि के विषय में भी जरूरी निर्देश दिए।
इस मौके पर फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के आयुक्त एवं आयुष्मान भारत योजना के सीईओ अशोक मीणा ने भी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास बजट की कोई कमी नहीं है। हर जिले में पर्याप्त बजट दिया गया है, जिसका सदुपयोग करते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास किये जायें। इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने आला अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे सभी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करेंगे। निश्चित रूप से सोनीपत में स्थिति को नियंत्रित रखा जाएगा।
कोविड केयर सेंटरों में लगायें मनोचिकित्सक:
अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजीव अरोड़ा ने कोविड केयर सेंटरों की भी विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इन सेंटरों में मनोचिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाए ताकि एसिम्पटोमैटिक मरीजों को मानसिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके। मरीजों को खाली न बिठायें, अपितु उन्हें एक्टिव रखें। इसके लिए योग इंस्ट्रक्टर भी लगाये जायें तथा सेंटरों में टेलिविजन भी लगवायें। उन्होंने कोविड केयर सेंटरों में दिए जाने वाले भोजन की भी नियमित रूप से जांच के निर्देश दिए।
कोविड संघर्ष सेनानी चिकित्सकों को जोड़ें साथ:
अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजीव अरोड़ा ने कोविड संघर्ष सेनानी पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले निजी चिकित्सकों को भी साथ जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से सेवा देने के लिए आने वाले चिकित्सकों का उपयोग किया जाना चाहिए। यह मानव सेवा का बेहतरीन अवसर है, जिसका लाभ निजी चिकित्सकों को अवश्य उठाना चाहिए।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना के सीईओ अशोक मीणा, उपायुक्त श्याम लाल पूनिया, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, नगर निगम के आयुक्त जगदीश शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा, एसडीएम स्वप्निल पाटिल, अंडरट्रेनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, एसडीएम आशुतोष राजन, एसडीएम श्वेता सुहाग, एसडीएम आशीष वशिष्ठ, नगर निगम के संयुक्तायुक्त शंभू सिंह, सिविल सर्जन डा. बीके राजौरा, बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के निदेशक डा. एपीएस बतरा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Translate »