सोनीपत, 15 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाडिय़ों को वर्ष 2019-20(01 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020) तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नकद पुरस्कार के लिए 15 अगस्त 2020 तक सभी खिलाड़ी या प्रतिभागी अपना आवेदन करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने आवेदन पत्र के साथ 02 फोटा, आधार कार्ड की फोटोप्रति, बैंक अकाउंट की फोटोप्रति, पेन कार्ड की फोटोप्रति, रिहायशी प्रमाण प0 की प्रति व सभी खेल प्रमाण पत्र की प्रति साथ लगाकर गोहाना रोड़ सोनीपत स्थित सुभाष स्टेडियम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में 15 अगस्त तक किसी भी कार्य दिवस में प्रात:10 बजे से सायं 04 बजे तक जमा करवा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र खिलाड़ी विभाग की वेबसाईट www.haryanasports.gov.in से अपना आवेदन पत्र निकाल सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र को संबंधित खेल संघ के प्रधान एवं सचिव से सत्यापित करवाना तथा आवेदन पत्र के साथ लगाए गए सभी खेल उपलब्धि प्रमाण पत्रों की फोटोप्रति भी सत्यापित करवानी अनिवार्य है।