NO CONTAINMENT ZONES IN DISTRICT NOW; ONLY 7 MICRO-CONTAINMENT ZONES: DEPUTY COMMISSIONER
July 15, 2020
BDPO Jagraon unearths 162.5 acres (1300 Kanal 13 Marla) of cultivable land of Gram Panchayat Lakha in Block Jagraon
July 16, 2020
Show all

एंटी स्मगलिंग सेल लुधियाना ने बड़ी मात्रा में गैर-राज्य शराब के साथ आरोपी को किया गिरफतार।

सरकारी आदेशों की उल्लंघना कर निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक शराब की सप्लाई करने वाले गंगानगर ग्रुप के ठेकेदार पर मामला दर्ज।

लुधियाना, 15 जुलाई,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो) – पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल द्वारा शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए गए निर्देशों के अनुसार लुधियाना के पुलिस उपायुक्त-डिटेक्टिव की अगुवाई में एंटी स्मगलिंग सेल टीम ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है।

पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राज कुमार उर्फ राजू निवासी कोट मंगल सिंह, लुधियाना से 142 बोतल (हरियाणा मार्का) बरामद की। आरोपी राज कुमार का दूसरा साथी साहिल निवासी जनता नगर मौके पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। और उसकी तलाश में खुफिया सूत्रों को तैनात किया गया है। आरोपियों ख़िलाफ़ पुलिस स्टेशन डिवीजन न 6 में धारा 61/1/14 आबकारी एक्ट के तहत एफआईआर न 177 दर्ज़ की गई है।

इसके अलावा पुलिस पार्टी ने पंजाब सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक शराब की सप्लाई करने वाले लोहारा ब्रिज पर गंगानगर ग्रुप के ठेके पर छापा मारा।
पुलिस ने ठेकेदार अमित बंसल और पेट्टा मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया । पुलिस ने ठेके के करींदे जय सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी गांव बवानी थाना सुजानगढ़ जिला चुरू (राजस्थान) हाल वासी संजय गांधी कॉलोनी ताजपुर रोड लुधियाना को गिरफ्तार कर धारा 188, 54 डाइजेस्ट मैनेजमेंट एक्ट 2005 एफआईआर नंबर 76 थाना डेहलों में दर्ज़ की है।

इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। और बड़ी मात्रा में रिकवरी होने की संभावना है।

Translate »