Usha Launches 4 Hi-Tech Sewing Machines that boost Creativity
July 16, 2020
करोड़ो लोगो को मनोहर सरकार से जोड़ने का लक्ष्य,रॉकी मित्तल (चेयरमैन स्पेशल पब्लिसिटी सेल) हरियाणा
July 17, 2020
Show all

गुरुग्राम के लोगो की सेवा में तन – मन – धन से लगे है निगम पार्षद रजनी साहनी व वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप साहनी

गुरुग्राम 16 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- गुरुग्राम के राम नगर इलाके में कोरोना जांच शिविर में 100 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह शिविर निगम पार्षद रजनी साहनी व पूर्व पार्षद व वरिष्ठ बीजेपी नेता एडवोकेट दलीप साहनी की देखरेख में लगाया गया। इसमें डा. शैली व डा. नवीन महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। साथ ही एसजीटी मेडिकल कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र जयेश साहनी, सुरभि गुलिया, अपूर्वा गुप्ता, दिशा यादव, आकाशदीप यादव की भी अहम भूमिका है, जो कि यहां जांच में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।
दलीप साहनी ने बताया कि नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप ङ्क्षसह की ओर से इस शिविर में विशेष सहयोग दिया जा रहा है। गुरुग्राम निगम क्षेत्र में कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने को नगर निगम बेहतरी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को शिविर में पहुंचकर जांच करवानी चाहिए, ताकि सरकार के कोरोना पर रोक के प्रयासों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना ज्यादातर कमजोर लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसलिए हमें इन जांच शिविर में पहुंचकर अभी से जांच करवा लेनी चाहिए। यहां जांच निशुल्क की जा रही है। जांच के बाद जो भी हमारी रिपोर्ट आए, हमें ऐहतियात बरतनी चाहिए। दलीप साहनी ने कहा कि अभी हालात में सुधार हैं पर पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। इसलिए हम बिना जरूरी काम के अभी भी घरों से बाहर ना निकलें। प्रशासन द्वारा दी जा रही गाइडलाइंस का प्रमुखता से पालन करें। पार्षद रजनी साहनी ने भी कहा कि ये शिविर भी हम सबकी भलाई के लिए लगाए गए हैं और सरकार के नियम भी हमारी भलाई के लिए है। हमें इनका पालन करके जल्द से जल्द कोरोना महामारी को अपने बीच से खत्म करना है। तभी हमारा सार्वजनिक जीवन बहाल हो सकता है। इसलिए हम सब इस बात का विशेष ख्याल रखें कि बिना मास्क और बिना जरूरी काम के बाहर ना जाएं। सोशल डिस्टेंस रखकर अपना व दूसरों का बचाव करें।

Translate »