करोड़ो लोगो को मनोहर सरकार से जोड़ने का लक्ष्य,रॉकी मित्तल (चेयरमैन स्पेशल पब्लिसिटी सेल) हरियाणा
July 17, 2020
कोरोना वायरस से सोनीपत में अब तक हो चुकी है 25 मौत : उपायुक्त
July 17, 2020
Show all

विजय सिंह ने किया एसडीएम सोनीपत का पदभार ग्रहण

सोनीपत, 16 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी विजय सिंह ने दोपहर बाद सोनीपत के एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालते ही उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम पर बल दिया है।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सचिव के पद से स्थानांतरित हुए विजय सिंह पहले भी सोनीपत के एसडीएम पद को सुशोभित कर चुके हैं। बोर्ड के सचिव पद पर रहते हुए वे नोडल अधिकारी के रूप में हरियाणा प्रदेश की कोविड हैल्पलाईन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। ऐसे में उनके अनुभव का लाभ सोनीपत जिले को मिलेगा।
एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनीपत जिले से वे भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर निश्चित रूप से सोनीपत में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में ही रहेगी।
इस दौरान एसडीएम विजय सिंह ने आम जनमानस से अपील की कि वे कोविड-19 को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि यह गंभीर संक्रमण है, जिसके प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है। लोगों को घर से बाहर निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क व सैनेटाईजर का उपयोग करना चाहिए। सार्वजनिक स्थान तथा कार्यस्थल पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण अनुपालना करनी चाहिए। साथ ही लोगों को चाहिए कि वे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियों का प्रयोग करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों को जिला की हैल्पलाईन नंबर-1950 का भी पूर्ण सदुपयोग करते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देना चाहिए।

Translate »