सोनीपत, 17 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिलाधीश श्यामलाल पुनिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गृह विभाग हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 19 जुलाई को महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर जिला के सभी शिव मंदिरों को प्रात:05 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि यह अनुमति कुछ हिदायतों के साथ दी गई है। इनमें मंदिर परिसर में उपस्थित सभी द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहना जाए व दो गज की दूरी का पालन किया जाए। आरती, सामूहिक प्रार्थना आदि पर पूर्ण पाबंदी है सिर्फ एकल प्रार्थना की अनुमति है। मंदिर परिसरों में लंगर, प्रसाद, पुष्प, चढ़ावे व पवित्र जल का छिडक़ाव मना है। जनता रसोई जो पहले से चालू है उसको सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चलाने की अनुमति है। मंदिर परिसर का सेनेटाईजेशन मंदिर प्रबंधन द्वारा समय-समय पर किया जाएगा। मंदिरों में किसी भी सूरत में भीड़ को एकत्र न होने दिया जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन को सलाह दी जाती है कि वह श्रद्धालुओं को इस तरह के टोकन वितरित करे कि किसी भी समय पांच से ज्यादा व्यक्ति पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जमा न हो सकें। इन आदेशों व हिदायतों की पालना के लिए सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों की दृढ़ता से पालना करेंगे।
—- महाशिवरात्री पर्व के लिए इन को नियुक्त किया गया ड्यूटी मैजिस्ट्रेट —
अपने आदेशों में जिलाधीश ने बताया कि विकास तहसीलदार सोनीपत को थाना सिविल लाईन क्षेत्र सोनीपत, मनीष मलिक बीडीपीओ सोनीपत को थाना शहर क्षेत्र सोनीपत, बलवान सिंह नायब तहसीलदार सोनीपत को थाना सदर सोनीपत क्षेत्र, अनिल कुमार तहसीलदार खरखौदा को थाना खरखौदा क्षेत्र, राजेश टिवाना बीडीपीओ राई को थाना राई, वेदपाल नायब तहसीलदार राई को थाना कुंडली, पूनम चंदा बीडीपीओ मुंडलाना को थाना बरौदा, रोशन लाल तहसीलदार गोहाना को थाना शहर गोहाना, मनोज कौशल बीडीपीओ गोहाना को थाना सदर गोहाना, जितेंद्र बीडीपीओ गन्नौर को थाना गन्नौर, राजबीर सिंह नायब तहसीलदार गन्नौर को थाना मोहाना व रविंद्र हुड्डा तहसीलदार गन्नौर को थाना मुरथल क्षेत्र में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।