हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोर्ट रोड की छात्रा है खुशी – स्कूल स्टाफ व मुख्याध्यापक सक्सेना ने दी खुशी को ढेर सारी शुभकामनाएं
सोनीपत 18 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- आज शिक्षा जगत में हमारी बेटियां अपना परचम लहरा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण सोनीपत की खुशी दुहन ने प्रस्तुत किया है। खुशी ने 10वीं की परीक्षा में 91.20% अंक ले कर न केवल अपने परिवार बल्कि स्कूल व गांव का नाम भी रोशन किया है। खुशी माहरा ठसका निवासी मुकेश की बेटी है। मुकेश का कहना है उन्हें अपनी बेटी पर नाज़ है। ख़ुशी की इस उपलब्धि पर खुशी की मां रीना का कहना है कि भगवान हर जन्म में मुझे खुशी जैसी बेटी दे। इस उपलब्धि पर खुशी का कहना है वो ऐसे ही महेनत करेगी और उस उस का लक्ष्य भविष्य में IAS बनने का है। हिन्दू स्कूल के प्रिंसिपल सक्सेना ने खुशी दुहन को स्कूल स्टाफ व अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।