सोनीपत में कोरोना वायरस के 42 नये पोजिटिव केस मिले
July 19, 2020
समाज के लिये सेवा का कार्य कर रहे है रजनी दिलीप साहनी : हंसराज कसाना
July 20, 2020
Show all

कोरोना को लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान दे यूपी सरकार : प्रियंका गांधी

प्रियंका ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ 20 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों की बजाय कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान दे। प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।
प्रियंका ने आगे लिखा कि खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई। हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी। प्रियंका ने कहा कि आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। रविवार के आंकड़ों से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 47 हजार 36 हो गई है। जिसमें से 28 हजार 664 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 1108 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 17 हजार 264 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Translate »