दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों ना हो -दुष्यंत चौटाला (उपमुख्यमंत्री)
August 1, 2020
पंजाब-हरियाणा के बीच विधानसभा में जगह को लेकर खड़ा हुआ विवाद
August 1, 2020
Show all

एस्टीमेट का पूरा पैसा जमा करवाने वाले सभी किसानों को नवंबर तक मिल जाएगा ट्यूबल कनेक्शन – रणजीत चौटाला (बिजली व जेल मंत्री)

  • 12 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन देने का रखा गया है लक्ष्य, 4500 किए जा चुके हैं जारी

चंडीगढ़, 31 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):- हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में अहम कदम उठाते हुए ट्यूबवैल के लिए जल्द से जल्द मोटर खरीदने व कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि 5-स्टार रेटिड (जो अब 3-स्टार है) सबमर्सिब्ल मोटर लगवाने की सहमति देने वाले 4230 किसानों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मोटर खरीदने के आदेश जारी कर दिए हैं जो कि अगले माह अगस्त 2020 से आनी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद इन किसानों के ट्यूबवैल-कनेक्शन नवबंर 2020 तक जारी करने का लक्ष्य है।

यही नहीं, किसानों को अपने ट्यूबवैल-कनेक्शन की जानकारी घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए एक वैब-पोर्टल बनाया जाएगा ताकि उनको हर अपडेट मिलता रहे।

Translate »