Food, Civil Supply & Consumer Affairs minister launches Smart Ration Card Scheme in Ludhiana
September 13, 2020
LUDHIANA Bharat Bhushan Ashu asks officials to expedite construction of ROB, RUB on Pakhowal Road
September 15, 2020
Show all

विजिलेंस विभाग ने लुधियाना में तैनात एक पटवारी को 4000 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार।

लुधियाना,14 सितंबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- विजिलेंस विभाग ने लुधियाना में तैनात एक पटवारी को 4000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार लुधियाना विजिलेंस ने एसएसपी रूपीइन्द्र सिंह के नेतृत्व में माल हलका अयाली खुर्द लुधियाना में तैनात पटवारी अनिल नरूला को शिकायतकर्ता सीमा पत्नी शवी भटाराय निवासी सरकारी क्लोनी नजदीक फाउंटेन चौंक की शिकायत पर 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है । विजिलेंस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनकी माता जी बिमला रानी के नाम पर 125 गज का मकान न्यू दसमेश नगर अयाली खुर्द में है। मकान पर 2008 में लोन लिया था। लोन क्लीयर होने के बाद उन्होंने क्लियरनेस सर्टिफिकेट पटवारी माल हलका अयाली खुर्द को दिया था। जब एक महीने के बाद शिकायतकर्ता ने सुविधा सेंटर से मकान की फर्द निकलवाई तो शिकायतकर्ता की माता का नाम बिमला देवी की जगह बिमला रानी लिख दिया। शिकायतकर्ता ने जब पटवारी नाम ठीक करवाने की बात कही तो पटवारी ने उनसे 5000 रुपए रिश्वत की मांग की। सौदा 4000 रुपए तह हुआ। शिकायतकर्ता ने पटवारी द्वारा रिश्वत मागने की शिकायत विजिलेंस लुधियाना को दी। विजिलेंस विभाग ने सोमवार को ट्रैप लगाकर दो सरकारी गवाहों की मोजुदगी में पटवारी को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।विजिलेंस विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Translate »