लुधियाना,18 सितंबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महानगर के हरबंस पुरा गली नंबर 2 के पास डिवीजन नंबर 3 चौक के एक पत्रकार अमित थापर अपने परिवार के साथ एक डॉक्टर के पास अपनी बेटी की दवा लेने और चेकअप कराने के लिए जा रहे थे। घर से 10 कदम दूर स्थित एक प्रवासी का कारखाना है। उसके कारखाने में सभी प्रवासी काम करते हैं। जब पत्रकार अमित थापर जाने लगे, तो उन्होंने फैक्ट्री के बाहर गलत ढंग से खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने के लिए कहा, लेकिन प्रवासी ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। जब पत्रकार अमित थापर ने अपमानजनक भाषा का विरोध किया तो प्रवासी अधिक गलत बोलने लगे। और फैक्ट्री में काम कर रहे अपने साथियों को भी बाहर बुलाया। उन्होंने और उनके साथियों ने पत्रकार अमित थापर पर हमला किया। इसके साथ, अमित थापर की कार को तोड़ दिया गया और हमले के दौरान अमित थापर को वी चोटे आई। खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ़ से इस मामले कोई वी कारवाई नहीं की गई।