चंडीगढ़ 18 सितंबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पत्रकारों पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए गए गैर लोकतांत्रिक कार्रवाई को लेकर देश भर के सभी मीडिया संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है । इसी कड़ी में ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने भी अपना विरोध दर्ज करवाया है।
ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन की चंडीगढ़ में एक बैठक हुई। जिसमें महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकारों को गिरफ्तार करने को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार ने आपत्ति जताते हुए कहा की सरकार किसी भी कार्रवाई को करने के लिए पूरी तरीके से स्वतंत्र है लेकिन नजायज तरीके से पत्रकारों को जेल में डालना पूरी तरीके से गलत है । उन्होंने कहा कि अगर कोई मीडिया संगठन या पत्रकार सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है लेकिन एकाएक पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल में डाल देना बिल्कुल गलत है ।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसमें न्याय प्रणालियों की स्थापना विवादों को सुलझाने के लिए किया गया है । सरकार जबरन मीडिया हाउस के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिसे केवल बदले की कार्यवाई के रूप में सभी देख रहे हैं । सरकार को चाहिए कि वह अपने तंत्र को मजबूत करें और मीडिया द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दें नकी जवाबी कार्रवाई में उन्हें जेल में डाल दिया जाए।
इस मौके पर पी.सी. शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी नामाकियों को छुपाने के लिए पत्रकारों पर कार्रवाई कर दवाब बनाना चाहती है ताकि कोई भी सरकार के खिलाफ खबर न चला सकें । महाराष्ट्र सरकार को चाहिए की मीडिया द्वारा उठाए गए सवालों को गंभीरता से ले और लोगों के मन पर चल रहें सवालों के जवाब दे। महराष्ट्र सरकार चाहती है कि पत्रकार उसके किसी भी गलत कामों को उजागर न करें और अगर कोई ऐसा करने की हिम्मत दिखाए तो बस उसे सलाखों के पिछे डाल दो ताकि सरकार के खिलाफ कोई आवाज न उठा सकें ।
बैठक के दौरान मौजूद पत्रकार विनोद कुमार, शिव कुमार, पूनम पोहाल, संतोष गुप्त, अमित वर्मा, हरि सिंह, किशोर वर्मा, अजय कुमार, अजीत झॉ, जय शंकर जोशी, राकेश वालिया, प्रकाश चंद शर्मा आदि मौजूद लोगों ने महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया है।