पंजाब भर में जिला हेडक्वार्टरो पर पहले मांग पत्र फिर पूतले जलाए जाएंगे
हरप्रीत सिंह जस्सोवाल की सेवाओं को देखते हुए नेशनल जनरल सेक्टरी नियुक्त किया
जलंधर 7 अक्टूबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- आज पंजाब की पत्रकारों की राखी करने वाली और पत्रकारों को हरा समय सहयोग देने वाली एसोसिएशन शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन द्वारा जालंधर में एक पूरे पंजाब से आए पत्रकारों की विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के बहुत सारे मसलों पर विचार विमर्श किया गया ।
यह मीटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन अमरिंदर सिंह, राष्ट्रीय प्रधान रणजीत सिंह मसौण और राष्ट्रीय जनरल सेक्टरी , हरप्रीत सिंह जस्सोवाल की अगुवाई में हुई इसमें सबसे पहले फाजिल्का के दो पत्रकारों पर पुलिस और वकीलों द्वारा मिलकर गलत ढंग से f.i.r. दर्ज करने के खिलाफ और उनको झूठा फसाने के खिलाफ बड़े संघर्ष का ऐलान कर दिया गया है इसमें एसएसपी फाजिल्का और बार एसोसिएशन फाजिल्का के खिलाफ पूरे पंजाब में जिला हेडक्वार्टर पर 15 अक्टूबर को डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को मांग पत्र दिए जाएंगे जिनमें उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहां जाएगा अगर कार्रवाई नहीं होती तो 7 दिन का अल्टीमेटम देने के बाद इन सभी जिला हेडक्वार्टर पर पुतले फूंके जाएंगे और उसके पश्चात आने वाले कुछ दिनों में पूरे पंजाब से लगभग 600 के करीब शहीद भगत सिंह प्रशासन के से जुड़े पत्रकार और अलग-अलग समाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग जो पत्रकारों के हक में खड़े हो रहे हैं के साथ मिलकर एक बड़ा रोष मार्च पठानकोट से शुरू होकर गुरदासपुर अमृतसर जालंधर लुधियाना समराला होता हुआ चंडीगढ़ पहुंचेगा जबकि दूसरा रूप बठिंडा का मानसा की तरफ से आते हुए संगरूर पटियाला होता हुआ चंडीगढ़ पहुंचेगा वहां पर पंजाब के गवर्नर बी पी सिंह बदनोर और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्रकारों के खिलाफ सो रहे शडयंत्रों के खिलाफ मांग पत्र दिया जाएगा आज इस मीटिंग में चेयरमैन अमरिंदर सिंह , प्रधान रणजीत सिंह और जनरल सेक्टरी हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ने कहा कि पंजाब के पत्रकारों से अब एक मंच पर इकट्ठा हो जाना चाहिए क्योंकि अगर किसी के मन में कोई मनमुटाव भी है तो उस चीजों को भुलालाकर पत्रकारों के लिए एकता के लिए सभी को एक मंच पर इकट्ठा होना पड़ेगा तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे और उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जैसे के जीवन बीमा और उनकी रिहाइश के लिए घर और पत्रकार क्षेत्र में नए आ रहे लड़के लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन की तरफ से बहुत सारे उपराले किए जा रहे हैं ।