आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 2 दिन के पंजाब दौरे पर, पहले दिन श्री कांशीराम जी के प्री निर्वाण दिवस पर श्री बूंगा साहिब हुए नतमस्तक
चंद्रशेखर आजाद डेरा सचखंड बल्लां जालंधर, डेरा संत जोड़े वाला जालंधर भी हुए नतमस्तक नतमस्तक, कल लुधियाना के लडावाल टोल प्लाजा से भगवान वाल्मीकि तीरथ अमृतसर तक करेंगे धरना प्रदर्शन
श्री चंद्रशेखर आजाद शनिवार को लुधियाना मैं पार्टी के राज्य स्तरीय दफ्तर का करेंगे उद्घाटन, पार्टी के पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली ने कहा वर्करों में आएगा नया जोश
दिनांक 10 अक्टूबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज से 2 दिन के पंजाब दौरे पर हैं, उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत आज रोपड़ जिले से की जहां बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री कांशीराम जी के प्री निर्वाण दिवस को समर्पित गांव बुंगा साहिब मैं नतमस्तक होकर की। श्री कांशीराम जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बहन स्वर्ण कोर से मुलाकात भी की गई, राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के पंजाब दौरे पर आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। रोपड़ के बुंगा साहब के बाद चंद्रशेखर आजाद जालंधर के सचखंड बल्लां, डेरा संत जोड़े वाला पर भी नतमस्तक हुए जहां पर उनका वर्करों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली ने कहा कि श्री एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद की पंजाब आमद से वर्करों में नया जोश और उत्साह है, उन्होंने कहा कि 2 दिन के पंजाब दौरे के दौरान जहां पहले दिन चंद्रशेखर आजाद संतो धार्मिक गुरु का आशीर्वाद ले रहे हैं वही शनिवार को वह केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गरजेंगे ओर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले, हाथरस घटना के खिलाफ और किसानों के हक में लुधियाना की लड़ोवाल टोल प्लाजा से धरने प्रदर्शनों की शुरुआत करेंगे जो अमृतसर के भगवान वाल्मीकि तीरथ जाकर संपन्न होगा, इस मौके पर पार्टी की लीडरशिप मौजूद रहेगी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी, राजीव कुमार लवली ने कहा कि इन प्रदर्शनों में साधु संप्रदाय, भीम आर्मी एवं धार्मिक संस्थाएं भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि किसानों के हक में चक्का जाम किया जाएगा और श्री चंद्रशेखर आजाद खुद वर्करों को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आजाद, पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली, दिल्ली के प्रधान हिमांशु वाल्मीकि, भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन, आजाद समाज पार्टी के पंजाब इंचार्ज शिंगारा राम सूंगडा, मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, भीम आर्मी के पंजाब प्रधान बलबीर गरचा, गिन्नी माही, एडवोकेट राहुल सिंह चीमा, कुंवर जगवीर, रवि राओ, सुखविंदर गुरु बठिंडा, धर्मेंद्र घावरी, हनी दीप बंगड़, अश्वनी और अन्य साथी बड़ी गिनती में शामिल हुए